
Officers who do not pick up the phone will be removed in MP
अधिकांश सरकारी अधिकारी-कर्मचारी जनहितैषी होने की बात तो करते हैं पर उनका बर्ताव बिल्कुल उलट होता है। ज्यादातर अधिकारी आमजनों का मोबाइल तक नहीं उठाते। यहां तक कि विधायकों का मोबाइल कॉल तक रिसीव नहीं करते। प्रदेश के कई विधायक इस संबंध में सीएम तक से शिकायत कर चुके हैं। हाल ही में बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने यह मामला उठाते हुए अधिकारियों के रवैए की शिकायत की। इस पर कैबिनेट मंत्री ने सख्ती दिखाते हुए दो टूक कहा कि जन प्रतिनिधियों का कॉल रिसीव नहीं करने वाले अधिकारी अपना स्थानांतरण करा लें। जिले के कुछ अन्य विधायकों ने भी ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाने की बात कही।
बालाघाट जिले के आला अधिकारी आमजन तो छोडिए, जन प्रतिनिधियों के कॉल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। अब यह मामला भोपाल के गलियारों में गूंजने लगा है। भोपाल प्रवास के दौरान कांग्रेस की बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने इस मामले को पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने रखा।
विधायक ने बताया कि मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कलेक्टर मृणाल मीना से बात की। इस तरह की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करने के भी सख्त निर्देश दिए हैं। विधायक मुंजारे ने बताया कि मंत्री पटेल ने कलेक्टर को कॉल कर साफ कह दिया कि यदि जिले के किसी अधिकारी को जनप्रतिनिधियों से बात करने में परहेज है तो वे यहां से हट जाएं, अपना स्थानांतरण दूसरे जिलों में करा लें। किसी भी सूरत में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बालाघाट विधायक ने बीते दिनों जिला पंचायत सीइओ पर कॉल रिसीव नहीं करने के आरोप लगाए थे। भाजपा के कटंगी विधायक गौरव पारधी ने भी इस तरह की स्थिति जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ निर्मित होने की बात बताई है। उन्होंने जिला खनिज अधिकारी पर कॉल रिसीव नहीं करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस के वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल का कहना है कि उनके क्षेत्र के कई अधिकारी है जो जनता के कार्यों में अड़चन पैदा कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटाना चाहिए।
बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के अनुसार जिले के अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते हैं। इस बात को मैंने भोपाल प्रवास के दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के सामने रखा था। उन्होंने इस मामले में कलेक्टर को कॉल कर सख्त निर्देश दिए हैं।
वारासिवनी के कांग्रेस विधायक विवेक विक्की पटेल कहते हैं कि बालाघाट विधायक ने इस मामले को उठाया है, यह अच्छी बात है। मेरे क्षेत्र के कुछ अधिकारी है जो जनता का कार्य न कर घुमाते हैं। इसकी शिकायत मुझे मिल रही है। ऐसे अधिकारियों को तत्काल हटाया जाना चाहिए।
कटंगी के भाजपा विधायक गौरव पारधी बताते हैं कि जिले के अधिकारियों के कॉल रिसीव नहीं करने का मामला सभी जन प्रतिनिधियों के साथ कभी न कभी निर्मित होता है। यह परिस्थिति पर भी निर्भर करता है। जिला खनिज अधिकारी कई बार मेरा कॉल रिसीव नहीं करते हैं।
लांजी के भाजपा विधायक राजकुमार कर्राहे के अनुसार क्षेत्र के अधिकारियों को कॉल करने पर कभी-कभी ऐसी स्थिति निर्मित होती है, जब मैं कॉल करूं तो वे रिसीव नहीं करते। हालांकि ऐसे अधिकारी बाद में मुझे कॉल करते हैं।
इधर बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना के मुताबिक मुझे जनप्रतिनिधियों से इस तरह का फीडबैक मिला है। जिले के अधिकारियों के कॉल रिसीव नहीं करने की शिकायत भी प्राप्त हुई है। ऐसे सभी अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया जा रहा है कि वे जनप्रतिनिधियों, मीडिया व जनता का कॉल रिसीव करें। इससे अधिकारियों को स्वयं के कार्य में भी लाभ मिलेगा।
Published on:
27 Dec 2024 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
