18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG 2: MP में नहीं थम रहा फिल्म का विरोध, कोर्ट जाने की तैयारी में महाकाल मंदिर के पुजारी

OMG 2 फिल्म के कई दृश्य महाकाल मंदिर में फिल्माए गए थे। वहीं अब OMG 2 फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म का विरोध शुरू हो गया है...

2 min read
Google source verification
mahakal_pujari_protest_against_omg_two_movie_go_to_court_to_remove_scenes_shoot_in_mahakal_mandir.jpg

OMG 2 in MP: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म OMG 2 को लेकर शुरू हुआ विरोध अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट मिला है। उधर संतों और पुजारियों ने भी फिल्म का विरोध शुरू कर दिया था। महाकाल में शूट किए गए सीन को हटाने की बात की थी। वहीं अब महाकाल के पुजारी OMG 2 फिल्म के विरोध को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, OMG 2 फिल्म के कई दृश्य महाकाल मंदिर में फिल्माए गए थे। वहीं अब OMG 2 फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म का विरोध शुरू हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने OMG 2 से महाकाल मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग के साथ कोर्ट जाने की बात कही है।

ये भी पढ़ें: अब फिसली भाजपा विधायक की जुबान, अपनी ही नेता पर कर दी अभद्र टिप्पणी

यहां जानिए आखिर क्या कह रहे हैं पुजारी

महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि OMG 2 फिल्म से महाकाल मंदिर में शूट किए गए सीन जब तक हटाए नहीं जाएंगे, तब तक वे फिल्म का विरोध जारी रखेंगे। पुजारियों का कहना है कि यदि उनकी यह मांग नहीं मानी गई, तो फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया जाएगा। महाकाल के पुजारियों का कहना है कि उन्होंने वकील से भी बात की है। यदि पुजारियों की बात नहीं मानी गई तो OMG 2 फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। OMG 2 फिल्म को बैन करवाने पुजारी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

ओएमजी-2 Realising Date

आपको बता दें कि आदि पुरुष फिल्म की तरह ही OMG-2 भी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म की समीक्षा की थी। आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव करने की मांग की थी और बोर्ड ने OMG-2 के कुछ सीन्स को विवादास्पद बताया था। इसके साथ ही बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से 20 सीन काटने को कहा था। उसके बाद भी फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर जारी करने की परमिशन मिली है।

ये भी पढ़ें:Cheetah in Kuno: कूनो से फिर दुखद खबर, एक और मादा चीता की मौत, जंगल में पड़ा मिला शव