30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेपी नड्डा के बयान पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- ‘ये सब दूध के धुले, हरिश्चंद्र के घर में पैदा हुए हैं’

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने नड्डा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किये गए एक एक हमले पर अपनी जवाबी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification
News

जेपी नड्डा के बयान पर भड़की कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- 'ये सब दूध के धुले, हरिश्चंद्र के घर में पैदा हुए हैं'

भोपाल. मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा अपने सबंधोन के दौरान कांग्रेस पर लगाए गए आरोप के बाद प्रदेश की राजीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने नड्डा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किये गए एक एक हमले पर अपनी जवाबी प्रतिक्रिया दी है।


नड्डा के एक एक आरोप पर गोविंद सिंह का पलटवार

-परिवार वाद पर पलटवार

सबसे पहले परिवारवाद के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए। बीजेपी पहले अपनी ही पार्टी का चेहरा देखे, परिवारवाद तो बीजेपी का इतिहास रहा है।' यहीं नहीं गोविंद सिंह ने बीजेपी को पहले खुद के परिवारवाद पर ब्रेक लगाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है। अपनी पार्टी का खुद इतिहास देखें। कांग्रेस कभी भी बीजेपी की नीतियों की तरह काम नहीं करती।'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक को आया गुस्सा, सुपरवाइजर की कर डाली जूते से पिटाई, वीडियो वायरल


-घोटालेबाजी पर पलटवार

पूर्व की कमलनाथ सरकार पर दिए गए जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि, 'नड्डा बिना तथ्य के आरोप लगाते हैं। जबकि, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला हुआ, डंपर घोटाला हुआ, ई-टेंडर घोटाला हुआ, कुंभ में घोटाला हुआ, वृक्षारोपण में घोटाला हुआ। बावजूद इसके ये सब लोग दूध के धुले हैं, हरिश्चंद्र के घर में पैदा हुए हैं।'


-नेशनल हेराल्ड केस पर पलटवार

नेशनल हेराल्ड मामले पर जेपी नड्डा द्वारा दिए बयान पर गोविंद सिंह ने कहा कि, 'नेशनल हेराल्ड के बारे में बीजेपी को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी का फोबिया हो गया है। इनको सपने में यही लोग देखते हैं, मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह और केंद्र में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा भाजपा को कुछ और नहीं दिखता। उन्होंन कहा कि, मैं तो कहूंगा कि अब बीजेपी नेताओं को उनकी माला जपना चाहिए।'


कैलाश विजयवर्गीय पर हमला

कैलाश विजयवर्गीय के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने के बयान पर डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, 'भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में वैसे ही ऊर्जा भरी है। इनकी ऊर्जा की वजह से मध्य प्रदेश में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं पर अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाया है।

भाजपा नेता पर हमला, देखें वीडियो