18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : CM राइज स्कूल में पदस्थापना के आदेश जारी

प्रदेश के 1261 नवनियुक्त शिक्षकों की सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
News

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : CM राइज स्कूल में पदस्थापना के आदेश जारी

भोपाल. मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के 1261 नवनियुक्त शिक्षकों की सीएम राइज स्कूल में पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि, ये आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। इनमें 12 विषयों के उच्च माध्यमिक शिक्षकों को शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि, ये पदस्थापना पात्रता परीक्षा की रैंक के अनुसार की गई है। संबंदित चयनित शिक्षकों की सीएम राइज के खाली पड़े स्कूलों में पदस्थापना की गई है। नियुक्ति के लिए शिक्षकों से आवेदन बुलवाए गए थे। इनमें हिंदी के 277, इंग्लिश के 222, राजनीतिक शास्त्र के 93 शिक्षक शामिल हैं। 18 जुलाई तक की च्वाइस फिलिंग डेडलाइन तय की गई थी।

यह भी पढ़ें- लंपी वायरस को लेकर सरकार अलर्ट, यहां खुला कंट्रोल रूम, जानिए लक्षण और बचाव


1 सितंबर 2022 तक संभालना है कार्यभार

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सीएम राइज योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक/ सहायक शिक्षक की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। पदस्थापना आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि, सभी शिक्षकों को दिनांक 1 सितंबर 2022 तक संबंधित संस्था में कार्यभार ग्रहण करना जरूरी है। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, वो सीएम राइज स्कूल में नियुक्त हुए शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराते समय ये सुनिश्चित करेंगे कि सभी नवनियुक्त शासकीय एवं विभागीय शिक्षक हैं। तथा स्कूल शिक्षा विभाग की संस्था में ही पदस्थ हैं।

यह भी पढ़ें- अजीबो गरीब बच्चे ने लिया जन्म, पैरों की जगह से निकली है सिर्फ पूछ

विद्युत संविदा कर्मचारियों का प्रदर्शन आज

वहीं, दूसरी तरफ विद्युत संविदा कर्मचारियों आज विरोध प्रदर्शन करेंगे। 6 सूत्री मांगों को लेकर संविदा बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन होगा। एमपी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर के बैनर तले प्रदर्शन होगा। विद्युत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत कई अन्य मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया जाएगा। मांगों में नियमित कर्मचारियों की आयु 62 साल से 65 साल बंद करने, विद्युत विभाग मेडिकल क्लेम पालिसी लागू करने और विद्युत दुर्घटना बीमा 50 लाख दिए जाने की मांग की जा रही है।

जिंदगी के 'पाठ' के लिए जोखिम में जान, देखें वीडियो