
भोपाल के पास स्थित मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस।
भोपाल। झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार सुबह मंडीदीप रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यहां से ऑक्सीजन टैंकर उतार लिए गए जिन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इस ट्रेन में भोपाल को दो, सागर के लिए 3 और जबलपुर के लिए एक टैंकर उतारा गया है।
देखें video: भोपाल : ऑक्सीजन एक्सप्रेस में आई मरीजों की सांसे
मंडीदीप में जो टैंकर बुधवार सुबह उतारे गए हैं, उन्हें सीधे अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। विशेष सुरक्षा में ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए उन्हें भोपाल के लिए रवाना किया गया। भोपाल को दो टैंकरों में कुल 32 टन ऑक्सीजन मिली है। भोपाल में हरदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग है। जो बढ़कर 110 मीट्रिक टन से भी ज्यादा बढ़ गई है। तेजी से कोरोना संक्रमितों की हालत बिगड़ने से यह स्थिति बन रही है।
एक नजर
Published on:
28 Apr 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
