
20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया सचिव, नौकरी दिलाने के एवज में दो सफाई कर्मियों से मांगे थे 40 हजार,20 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया सचिव, नौकरी दिलाने के एवज में दो सफाई कर्मियों से मांगे थे 40 हजार
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त टीम ने घूसखोर पंचायत सचिव को घूस लेते हुए रंगेहाथ दमोचा है। लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 हजार रिश्वत लेते हुए घूसखोर पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि, पंचायत सचिव ने दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। बताया ये भी जा रहा है कि, रिश्वत की रकम न देने के कारण ही पंचायत सचिव ने दोनों कर्मचारियों को नौकरी से हटवा दिया था। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने अपने जाल में फंसाकर पंचायत सचिव को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि, ये पूरा मामला भोपाल के पंचायत बोरदा कोलार का है। पंचायत बोरदा कोलार के पंचायत सचिव भगवान सिंह कीर ने दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की। इसके एवज में पंचायत सचिव ने सफाई कर्मियों से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। जब कर्मचारियों ने रिश्वत की रकम न होने का हवाला दिया , तो पंचायत सचिव ने दोनों कर्मचारियों को नौकरी से हटवा दिया।
रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया पंचायत सचिव
पीड़ित कर्मचारी बृजेश थावली ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से कर दी। इस पर लोकायुक्त ने पीड़ित को 20 हजार रुपए देकर पंचायत सचिव को देने के लिए भेजे। पंचायत सचिव ने जैसे ही रिश्वत के 20 हजार रुपए हाथ में लिए मौके पर घेराबंदी कर पहले से तैनात लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गैमन इंडिया के सामने आरोपी पंचायत सचिव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों सफाई कर्मचारियों को हटाने वाले सरपंच की भूमिका की भी लोकायुक्त जांच की जा रही है।
मवेशी काटने ले जाने के शक में 7 लोगों की बेरहमी से पिटाई का VIDEO
Published on:
28 Sept 2022 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
