17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कार्यक्रमों के लिए समय ही नहीं, जानिए किन शहरों में होगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों देशभर में घूम रहे हैं। सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित मिश्रा कई राज्यों में जाकर शिव पुराण सुना रहे हैं। उनका यह साल तो बेहद व्यस्तता भरा रहनेवाला है। पहले से तयशुदा कार्यक्रमों के कारण नए कार्यक्रमों के लिए उनके पास समय ही नहीं बचा है। हाल ये है कि जनवरी से अब तक वे देश के चार राज्यों में आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification
prdprogramme.png

अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा

अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों देशभर में घूम रहे हैं। सीहोरवाले पंडितजी के रूप में विख्यात पंडित मिश्रा कई राज्यों में जाकर शिव पुराण सुना रहे हैं। उनका यह साल तो बेहद व्यस्तता भरा रहनेवाला है। पहले से तयशुदा कार्यक्रमों के कारण नए कार्यक्रमों के लिए उनके पास समय ही नहीं बचा है। हाल ये है कि जनवरी से अब तक वे देश के चार राज्यों में आधा दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें— तीन दर्जन बड़े नेताओं के साथ बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! ऐसे रोक रही कांग्रेस

साल के शुरुआती दो माह यानि जनवरी और फरवरी में पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाराष्ट्र, झारखंड और पंजाब में महाशिवपुराण कथा सुनाई। नए साल में सबसे पहले उनकी कथा का आयोजन पंजाब के भटिंडा में हुआ। यहां से उन्होंने महाराष्ट्र का रुख किया जहां मुंबई और यवतमाल में उनके कार्यक्रम हुए। महाराष्ट्र के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा झारखंड के जमशेदपुर गए जहां शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें— आफत लाया चक्रवात, बिगड़ा मौसम, 18-19-20 फरवरी को घर में रहना पड़ेगा!

जमशेदपुर के बाद भी उनकी कथा का दौर जारी रहा। वे माघ मेले में प्रयागराज भी पहुंचे और इस समय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा कुशीनगर में हैं। विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में यहां 14 फरवरी से महा शिव पुराण कथा प्रारंभ हुई जोकि 20 फरवरी तक चलेगी।

यह भी पढ़ें—पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम, 17 से 20 फरवरी तक जोरदार बरसात का अलर्ट

अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इसके बाद हरियाणा की ओर रुख करेंगे। यहां के सिरसा में उनकी श्रीगुरु शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। विट्ठलेश सेवा समिति के अनुसार सिरसा के रामनागरिया गांव में यह कार्यक्रम होगा। रानियां रोड पर स्थित कार्यक्रम तारा बाबा की कुटिया में कथा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें— Breaking - टहलते हुए गिरा युवा और तोड़ दिया दम, चीखती रह गई पत्नी

सिरसा में 25 फरवरी से 2 मार्च तक यह कार्यक्रम होगा। यहां रोज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिव महा पुराण कथा सुनाई जाएगी। इस कथा का सीधा प्रसारण पंडित प्रदीप मिश्रा के यूटयूब चैनल और फेसबुक पेज पर भी किया जाएगा। हरियाणा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर में ही शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। यहां 7 मार्च से शुरु होगा कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा।

यह भी पढ़ें—तख्त पर एक करवट सोते थे आचार्य, दवा तक का कर दिया था त्याग, जानिए कैसे बीता बचपन