
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव
हर साल की तरह इस साल भी सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के इस महोत्सव की तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
पिछले कुछ सालों से रुद्राक्ष महोत्सव में खासी अफरातफरी मच रही है। पिछले साल तो यहां कई लोगों की दम घुटने से मौत भी हो गई थी। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार रुद्राक्ष महोत्सव में व्यापक व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं।
रुद्राक्ष महोत्सव में अफरातफरी न फैले इसके लिए सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि इस दौरान अभिमंत्रित रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे। महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटते हैं। यही कारण है कि इस मौके पर हर साल यहां लाखों लोग आते हैं जिससे समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह दिक्कत दूर करने के लिए रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष नहीं बांटने का फैसला लिया गया है।
महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण यहां विटठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। कुबरेश्वर धाम में
इस बार रुद्राक्ष महोत्सव 7 मार्च से प्रारंभ होगा। सात दिवसीय यह महोत्सव 13 मार्च तक चलेगा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सड़क और पुलिस चौकी
रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने कुबरेश्वर धाम में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इन भक्तों की सुविधा के लिए यहां सड़क बनाने से लेकर पुलिस चौकी तक की व्यवस्था की जा रही है। कुबरेश्वर धाम जाने वाले मार्ग पर करीब सवा दो किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनाई जा रही है। इससे श्रद्धालु कथास्थल तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
इस बार यहां पुलिस सहायता केंद्र खोला जाएगा और पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी। भक्तों के लिए रुकने और उनके भोजन पानी की भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। भक्तों के भोजन के लिए कुबरेश्वर धाम में अत्याधुनिक भोजनशाला बनाई गई है।
यहां 15 फरवरी से लेकर 15 मई 2024 तक रुद्राक्ष वितरण बंद रहेगा। इस दौरान रुद्राक्ष महोत्सव 2024 में भी रुद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे। 7 मार्च से शुरु होकर 13 मार्च तक चलनेवाले रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों रुद्राक्षों का विधि विधान से अभिषेक किया जाएगा पर महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष वितरण नहीं किया जाएगा।
Published on:
14 Feb 2024 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
