30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जून तक चलेगी पंडित मिश्रा की कथा, लाखों श्रद्धालुओं के लिए बने वेंटिलेटेड पंडाल

राजधानी में पहली बार निकली पंडित प्रदीप मिश्रा की विशाल शोभायात्रा,200 से अधिक सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर किया स्वागत

2 min read
Google source verification
katha_shobhayarta.png

पंडित प्रदीप मिश्रा की विशाल शोभायात्रा

भोपाल. एमपी की राजधानी में सीहोर कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार से शिव महापुराण कथा करेंगे। वे राजधानी में पहली बार कथा सुनाएंगे। पीपुल्स मॉल के पीछे 55 एकड़ के मैदान में कथा का आयोजन किया जा रहा है। पंडाल पूरी तरह वेंटिलेटेड हैं। पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाए जाएंगे। कथा से पहले शुक्रवार रात को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पं. मिश्रा का रास्ते में कई जगहों पर स्वागत किया गया।

फूलों की बिछी 2 इंच मोटी परत
शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से सैकड़ों स्थानों पर स्वागत द्वार बनाए गए थे, जहां से शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। रहवासियों ने ढोल नगाडों के साथ ही जोरदार पुष्पवर्षा की जिससे शोभायात्रा मार्ग पर पुष्पों की लगभग 2 इंच मोटी परत दिखाई देने लगी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय भी शोभायात्रा में शामिल हुए। मंत्री सारंग ढोल-नगाड़ों पर जमकर झूमे। शोभायात्रा का 200 से ज्यादा सामाजिक संगठनों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।

55 एकड़ मैदान में श्रद्धालुओं के लिए की जा रहीं व्यवस्थाएं
— 300 अस्थाई टायलेट बनाए गए हैं। इसके साथ ही चलित शौचालय भी उपलब्ध होगा।
— कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए जा रहे हैं।
— श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जाएगी। साथ ही पाइप लाइन डालकर एक हजार नल भी लगाए जा रहे हैं।
— बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिए पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है।
— पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे भी लगाए जाएंगे।
— पंडाल पूरी तरह वेंटिलेटेड हैं।
— श्रद्धालुओं के बैठने के लिए गद्दे भी लगाए गए हैं।
— 20 चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
— आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।