3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाइट में बिगड़ी यात्री की तबीयत, भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, वाराणसी से मुंबई जा रहा था प्लेन

Emergency Landing: वाराणसी से मुंबई जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने पर फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी...।

less than 1 minute read
Google source verification
Akasa Air flight

Emergency Landing: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके कारण आनन-फानन में फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और यात्री की मौत हो चुकी थी। अकासा एयर कंपनी की इस फ्लाइट ने वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।

फ्लाइट में यात्री की मौत

बताया गया है कि अकासा एयर के विमान ने सुबह 9-10 बजे के 8 बीच वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को दोपहर 1 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था लेकिन इससे पहले ही विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इमरजेंसी को देखते हुए विमान के क्रू मेंबर ने भोपाल एयरपोर्ट पर संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट एथोरिटी ने लैंडिंग की तुरंत परमिशन दी लेकिन जब फ्लाइट लैंड हुई और मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी थी। जिस यात्री की मौत हुई है उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


यह भी पढ़ें- एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज