
Emergency Landing: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी जिसके कारण आनन-फानन में फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और यात्री की मौत हो चुकी थी। अकासा एयर कंपनी की इस फ्लाइट ने वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी।
बताया गया है कि अकासा एयर के विमान ने सुबह 9-10 बजे के 8 बीच वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को दोपहर 1 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था लेकिन इससे पहले ही विमान में सवार एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इमरजेंसी को देखते हुए विमान के क्रू मेंबर ने भोपाल एयरपोर्ट पर संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। भोपाल राजाभोज एयरपोर्ट एथोरिटी ने लैंडिंग की तुरंत परमिशन दी लेकिन जब फ्लाइट लैंड हुई और मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की तो पता चला की उसकी मौत हो चुकी थी। जिस यात्री की मौत हुई है उसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Updated on:
15 Aug 2024 03:39 pm
Published on:
15 Aug 2024 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
