
अब मरीज घर पर ही कर सकेगा खुद का डायलेसिस, अस्पताल आने की जरूरत नहीं
भोपाल. किडनी फेल्योर से जूझ रहे मरीजों के लिए अब अच्छी खबर है। इन मरीजों को अब डायलिसिस के लिए अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं होगी। मरीज घर में ही बिना डॉक्टर के सहयोग से खुद ही डायलिसिस कर सकेंगे। शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जेपी अस्पताल में 76 साल की बुजुर्ग महिला का पेरिटोनियल डायलिसिस कर इस सुविधा का शुभारंभ किया गया। जेपी अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल बन गया ,जहां इस तरह की सुविधा मरीजों को मिलेगी।
बुजुर्ग मरीज को मिली पहली सुविधा
अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि, 76 साल की बुजुर्ग महिला किडनी फेलयोर से जूझ रही थीं। उसका फिस्चुला खराब हो गया था। ऐसे में डॉक्टरों ने उसे पेरिटोनियल डायलिसिस कराने की सलाह दी। महिला ने इस डायलिसिस के लिए जरूरी कैथेटर पहले ही लगवा रखा था। महिला को फ्लूड लगाकर डायलिसिस की गई।
दो प्रकार से होता है..
जेपी अस्पताल के डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ.वीके दुबे ने बताया कि, डायलिसिस दो प्रकार से होते हैं। एआरएफ (एक्यूट रीनल फेल्योर) के मरीजों को हीमोडायलिसिस किया जाता है। इसमें मशीन के जरिए रक्त साफ किया जाता है। ये मशीन कृत्रिम किडनी की तरह काम करती है। वहीं, क्रॉनिक रीनल फेल्योर के मरीजों का कंटिनुअसली एंबुलेट्री पेरिटोनियल डायलिसिस करना होता है। इसमें पेट पर एक कैथेटर लगा दिया जाता है। इस कैथेटर के माध्यम से परेटोनियल केविटी में फ्लुड भर देते हैं।
दूसरी बार नर्मदा परिक्रमा पर निकले सलीम पठान, देखें वीडियो
Published on:
09 Apr 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
