28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

patrika education fair : आपके शहर में होगी शिक्षा की बारिश और करियर की बौछार

पत्रिका एजुकेशन फेयर के माध्यम से भोपाल समेत प्रदेशभर के युवाओं को उनके लिए बेहतर शिक्षा और बेहतर करियर बनाने का गाइडेंस मिलेगा।

2 min read
Google source verification
patrika education fair

patrika education fair : आपके शहर में होगी शिक्षा की बारिश और करियर की बौछार

भोपाल. मध्य प्रदेश के पाठकों की पहली पसंद माना जाने वाला पत्रिका जल्द ही एजुकेशन फेयर की शुरुआत करने जा रहा है। ये 3 दिवसीय एजुकेशन फेयर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा। एजुकेशन फेयर के माध्यम से भोपाल समेत प्रदेशभर के युवाओं को उनके लिए बेहतर शिक्षा और बेहतर करियर बनाने का गाइडेंस मिलेगा।


आपको बता दें कि, पत्रिका द्वारा आयोजित ये तीन दिवसीय एजुकेशन फेयर भोपाल के गुलमोहर इलाके में स्थित रेडिसन होटल में आगामी 29, 30 और 31 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा। एजुकेशन फेयर के जरिए युवाओं को एक ही स्थान पर कोचिंग, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए बेस्ट सिलेक्शन करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव : तीसरे चरण का उप सरपंच चुनाव आज, नवनिर्वाचित पार्षद और मेयर लेंगे शपथ


'पत्रिका एजुकेशन फेयर' का उद्देश्य

अकसर हायर एजुकेशन की तरफ बढ़ने वाले युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ समय पर करियर चुनना एक बड़ी चुनौती साबित होता है। 'पत्रिका एजुकेशन फेयर' प्रदेशभर के उन सभी युवाओं की इसी चुनौती का निराकरण कर रहा है। इस एजुकेशन फेयर के माध्यम से युवा अपनी स्किल्स और टेस्ट के हिसाब से आगामी पढ़ाई का सबसे बेहतर विक्लप चुन सकेंगे। साथ ही, संबंधित पढ़ाई से वो अपने करियर में क्या लाभ ले सकते हैं या किस किस फील्ड में जा सकते हैं, इसका भी बढ़िया गाइडेंस पा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- चुनाव परिणाम की हार का छलका दर्द, 15 दिन बाद ऊर्जा मंत्री ने स्वीकार की हार, VIDEO


'पत्रिका एजुकेशन फेयर' में इन संस्थानों का सहयोग

पत्रिका के इस एजुकेशन फेयर को सेज यूनिवर्सिटी द्वारा प्रिजेंट किया जा रहा है। साथ ही, इस फेयर में प्रदेश के सफल संस्थानों में शामिल जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, ऑरियंटल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के साथ साथ भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) सहयोगी हैं।


नोट : इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रदेशभर के युवा 7869954010 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

अब राशन दुकान पर कम दाम पर मोबाइल डाटा भी मिलेगा, देखें वीडियो

Story Loader