11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PF का पैसा निकालने का यहां जानें सही तरीका, जीवनभर नहीं होंगे फंड के लिए परेशान

easy way to extract PF : अगर आपका आधार EPFO से लिंक है तो सरकार द्वारा दी गई ऑनलाइन सुविधा के जरिए आसानी से अपना PF निकाल सकते हैं। इस प्रक्रिया से सिर्फ 3 से 4 दिनों के भीतर अपने पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं।  

3 min read
Google source verification
,

PF का पैसा निकालने का यहां जानें सही तरीका, जीवनभर नहीं होंगे फंड के लिए परेशान

भोपालः नौकरीपेशा ( job ) लोगों के लिए अब ईपीएफ यानी इम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ( employment Provident Fund ) निकालना कोई जोखिम भरा काम नहीं रह गया है। पीएफ ( PF ) को एक तरह का रिटायरमेंट प्लान ( Retirement Plan ) कह सकते हैं, जिसमें निवेश ( investment ) करके हम लंबी अवधि के बाद इसका लाभ उठा सकते हैं। रिटायरमेंट के वक्त किए गए विथड्रॉल क्लेम से एक एक्युमुलेटेड प्रोविडेंट फंड मिलता है। पहले लोग नौकरी बदलने के वक्त अपना फंड ट्रांसफर करा लेते थे। लेकिन, पिछले कुछ सालों में ईपीएफओ ( EPFO ) के ज्यादा रिकॉर्ड निकालने के आवेदन ( application ) आए हैं। इसी वजह से इस निकासी प्रक्रिया को भी आसान कर दिया गया है।


पीएफ का पैसा निकालना हुआ आसान

अब पीएम का पैसा निकालने की व्यवस्था ऑनलाइन ( online ) कर दी गई है, जिसके कारण इसकी प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। इस ऑनलाइन प्रोसेस का लाभ उठाने के लिए शर्त ये है कि, आपका आधार EPFO में लिंक होना चाहिए। साथ ही, प्रोसेसिंग टाइम ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 दिन होता है। हालांकि, EPFO द्वारा इस सेटलमेंट को और भी आसान बनाने की तैयारी की जा रही है। आगामी प्रक्रिया के तहत अप्लाई करने के कुछ घंटों बाद ही पैसा निकाला जा सकेगा। लेकिन, उस प्रक्रिया के पूरा होने के लिए भी आपके पीएफ अकाउंट का KYC कंप्लीट होना चाहिए।

ढ़ें ये खास खबर- पाकिस्तान ने अंडरवियर से किया था हिंदुस्तानी जासूस होने का दावा, घर वाले बोले- 'ये तो हमारा राजू है'

ईपीएफ मेंबर के पास ऑनलाइन विदड्रॉल क्लेम करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान


ये है सबसे ज़रूरी

EPFO अब अकाउंट होल्डर के लिए एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी करता है। एक बार जेनरेट होने के बाद ये नौकरी बदलने के बाद पीएफ का पैसा निकाल लेने तक वेलिड रहता है। इस नंबर का एक्टिवेटेड होना जरूरी है। मेंबर का मोबाइल नंबर यूएएन डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना भी सबसे आवश्यक चीज़ है।


ये भी है ज़रूरी

-मेंबर का पैन भी ईपीएफओ डेटाबेस में होना चाहिए.

पढ़ें ये खास खबर- रात को सोने से पहले सिर्फ 2 लौंग खाकर पी लें पानी, हैरान कर देंगे फायदे


कहां करें अप्लाई?

ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल https:unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करके अप्लाई कर सकते हैं।


इस प्रक्रिया से करें अप्लाई

साइट पर लॉग इन करने के बाद आपको आधार बेस्ड ऑनलाइन क्लेम सबमिशन टैब सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद मेंबर को अपनी केवाईसी डिटेल्स वेरिफाई करनी होती है। क्लेम विड्राल करने के लिए अलग-अलग विकल्पों में से आवश्यक ऑप्शन को चुना होता है।

पढ़ें ये खास खबर- शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी, अब तक 1800 लोगों के लाइसेंस रद्द


इस तरह करें प्रोसेस

ईपीएफओ की तरफ से आपके यूआईडीएआई डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भेजा जाएगा। ओटीपी को एंटर करने के बाद क्लेम फॉर्म सबमिट हो जाता है। इससे विथड्रॉल प्रोसेस शुरू हो जाता है। क्लेम प्रोसेस होने के बाद विथड्रॉल अमाउंट को एम्प्लॉई के रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में डाल दिया जाता है।

इन बातों का रखें खास ध्यान

ईपीएफओ मेंबर को इस ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए अपने एंप्लॉयर के पास जाने की जरूरत नहीं है। लेकिन, उसके पास कंपनी का इस्टैबलिशमेंट नंबर होना चाहिए। इस बात का ज़रूर ध्यान रखें कि, आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर और EPFO में दर्ज होना ज़रूरी है।