7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत का सिलसिला जारी, जानिए आज के रेट

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत का सिलसिला जारी, जानिए आज के रेट

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 09, 2019

petrol

petrol diesel price of 9th jan in madhya pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी की खबर है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 71.52 रुपए पर पेट्रोल के भाव हैं। देश के कई शहरों में तो पेट्रोल के भाव 70 रुपए लीटर से नीचे उतर गए हैं।

मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम कम होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के भाव में तेजी देखी गई। इंटरनेशन मार्केट में ब्रेड क्रूड फ्यूचर्स 69 सेंट की बढ़त के साथ 59.41 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड के दाम 50 डालर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। 2019 में पहली बार यह 50 डालर के स्तर पर पहुंचा है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के निर्धारण के लिए 16 जून 2017 को गतिशील कीमत निर्धारण व्यवस्था यानी डायनामिक प्राइसिंग मेकनिज्म लागू हुई। भोपाल के वाहन चालक इस कमी से काफी खुश हैं। दुर्गा पेट्रोल पंप पर आए संजय चतुर्वेदी कहते हैं कि एक दिन वो था जब हम 85 रुपए से भी अधिक रुपए में पेट्रोल ले रहे थे। लेकिन. कई स्थानों पर 70 रुपए से भी नीचे भाव जाना काफी राहत की बात है।

राजधानी में पेट्रोल के दाम
चंडीगढ़ 64.79 रुपए
लखनऊ 68.66 रुपए
पटना 72.67 रुपए
भोपाल 71.52 रुपए
जयपुर 69.28 रुपए

पेट्रोल के दाम
दिल्ली 68.50 रुपए
कोलकाता 70.64 रुपए
मुंबई 74.16 रुपए
चेन्नई 71.07 रुपए

डीजल के दाम
दिल्ली 62.24 रुपए
कोलकाता 64.01 रुपए
मुंबई 65.12 रुपए
चेन्नई 65.70 रुपए

कब कितने बढ़े भाव
1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी।
2 और 3 जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं।
-4 जनवरी को 21 पैसे।
-5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद छह जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 और 9 जनवरी को पेट्रोल और डीजल पुराने स्तर पर ही बने रहे.