30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज के भाव

petrol diesel price today 31 march 2021 मध्यप्रदेश में लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, यह है आज के भाव...।

3 min read
Google source verification

भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार कई बार पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में गिरावट लाई गई। वहीं मार्च के महीने में पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ और डीजल के दाम 60 पैसे घटे हैं। वहीं आज मार्च महीने का आखिरी दिन और कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में इस कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी है। हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।

जानिए क्या है भोपाल का रेट

बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) में कम हुए पेट्रोल के दामों (price of petrol and diesel) से आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि आज 31 मार्च को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये लीटर और डीजल 89.13 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है। तीन हफ्तों के दौरान कच्चा तेल 10 परसेंट से ज्यादा टूट चुका है। कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है। इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल 16 बार महंगा हुआ था।

आज के ताजा भाव जानने के लिए यहां करें क्लिक

मध्यप्रदेश के चार बड़े शहरों के दाम
petrol diesel price today 30 march 2021



































शहरपेट्रोलडीजल
इंदौर98.6789.23
भोपाल

98.5089.13
उज्जैन99.9589.49
जबलपुर

98.6389.19
ग्वालियर

98.5589.10


यहां देखें अपने शहर के भाव

जानिए बाकी राजधानियों के हाल
petrol diesel price in capital city


















































शहरपेट्रोलडीजल
बेंगलुरु93.5985.75
पटना

92.8986.12
चंडीगढ़

87.1480.57
लखनऊ

88.8581.27
मुंबई

96.9887.96
दिल्ली

90.5680.87
कोलकाता

90.7783.75
नोएडा88.9181.33

जानिए भोपाल में बीते 5 दिनों के रेट
petrol diesel price in bhopal

30 मार्च 2021 98.50





























तारीखरेट (पेट्रोल)

30 मार्च 2021



98.50



29 मार्च 2021



98.79


28 मार्च 2021

98.79
27 मार्च 202198.79
26 मार्च 202198.79

यहां देखें अपने शहर के भाव

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 31 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 31 मार्च 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

रोज लागू होती हैं नई दरें

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

एक मैसेज से जानिए आज के दाम

अगर आप घर बैठे पेट्रोल के भाव जानना चाहते हैं तो आप भी अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजकर अपने शहर के भावों को पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के पंपों के दाम के लिए RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज दें। शहर का कोड आईओसीएल (iocl) की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। इनके अलावा BPCL के पंपों पर जाने वाले कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।