
भोपाल. पीएम किसान योजना के तहत जल्द ही किसानों के खाते में 11वीं पीएम किसान सम्मान निधि किस्त आने वाली है। लेकिन इस किस्त के आने से पहले किसानों के लिए एक बेहद ही जरुरी खबर है क्योंकि किसानों की एक चूक से उनकी किस्त का पैसा अटक सकता है। बता दें कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत देशभर के लाखों किसानों के खाते में 10 किस्तों में 20 हजार रुपए आ चुके हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई-केवाइसी (PM Kisan Samman e-KYC) करना अनिवार्य है।
अप्रैल में आ सकती है 11वीं किस्त, जरुर अपडेट करा लें ई-KYC
जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त देशभर के किसानों के खाते में अप्रैल के पहले हफ्ते में आ सकती है। लेकिन 11वीं किस्त आने से पहले किसान भाइयों को कुछ जरूरी काम करने होंगे नहीं तो वह 11वीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं। जरुरी काम करने के लिए किसानों के पास अभी मात्र 10-15 दिनों का समय बचा है। दरअसल किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाइसी करवाना पड़ेगा।
घर बैठे कर सकते हैं E-KYC
बता दें कि किसान E-KYC घर बैठे ही कर सकते हैं, इसके लिए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट खोलने के बाद आपको दाहिने तरफ (किसनों के लिए) लिखा बॉक्स दिखेगा, बॉक्स में आपको ई- केवाइसी वालें विकल्प पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपसे डिटेल भरने के लिए कहा जाएगा, जिसमें आपको आधार नंबर भरने को कहा जाएगा। इसके बाद आपको कैप्चा कोड भर कर सर्च ऑपशन पर क्लिक करना होगा। अब आपको आधार कार्ड से जुड़े नंबर को भरना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, ओटीपी को भरने के बाद आपके केवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्लंबर से हुआ प्यार फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान
Published on:
18 Mar 2022 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
