1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 नवंबर की सुबह से 12 घंटे के लिए होने वाले हैं आम रास्ते बंद

प्रधानमंत्री का भोपाल दौरा अंदरूनी मार्गों पर नहीं आएंगे ये वाहन स्थानीय वाहन के भी मार्ग तय

2 min read
Google source verification
road_closed_bhopal_1.png

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए शहर की यातायात व्यवस्था को परिवर्तित कर दिया गया है। 15 नवंबर को सुबह से दूसरे दिन सुबह तक भारी वाहनों का शहर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसी प्रकार आयोजन स्थल जंबूरी मैदान के आसपास के रास्तों को भी आम वाहनों के लिए प्रतिबंधित रखा गया है।

शहर के अन्य डायवर्जन वाले मार्गों पर भी अनुमति के अनुसार ही प्रवेश करने दिया जाएगा। आयोजन स्थल पर आने वाले वाहनों के लिए पूरे शहर के रास्तों पर डायवर्सन प्लान बनाया गया है। गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 15 नबम्वर की सुबह 6 बजे से 12 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Must See: इन किसानों को इस बार 2000 नहीं 4000 रु मिलने वाले हैं, ऐसे करें चेक

शहर के प्रमुख परिवर्तित मार्ग
अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। पिपलानी-अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आइटीआइ तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।

Must See: भोपाल में पहली बार हुआ बीएसएफ जांबाज जवानों का डेयर डेविल्स शो

जम्बूरी मैदान में जाने के लिए व्यवस्था
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य के लिए कार्यक्रम में इन्दौर तरफ से आने वाली बसें खजूरी सड़क, बकानियाँ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चौपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पाकिंग स्थल में पार्क करेंगे।

- राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाली बसें वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चौपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे।

- सागर-रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर पार्किंग में पार्क करेंगे।

- होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चौराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में पार्क करेंगे।

- कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन- गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले
चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे।

- वीआइपी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआइपी पाकिंग में वाहन पार्क कर सकेगे।

- मीडिया गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

Must See: जरुरी है वैक्सीन का सेकंड डोज वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, FIR होगी अलग