प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और सीएम शिवराज के बीच राजनीतिक मसलों समेत प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। इस दौरान सीएम शिवराज महाकाल पीएम मोदी को वन कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए न्योता भी देंगे।
यह भी पढ़ें- तीखी धूप के बीच 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, 50 कि.मी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के आसार
खरगोन दंगे और नक्सल मुद्दे पर भी होगी चर्चा
सीएम शिवराज आदिवासी वर्ग के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी चर्चा करेंगे। वहीं, खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर, नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पीएम मोदी को देंगे। प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी और इससे सामाजिक जुड़ाव सहित प्रदेश के विकास के अन्य विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे। साथ ही, प्रदेश की आर्थिक स्थिति और उसके प्रबंधन से जुड़े विषय सहित केंद्र सरकार से जुड़ी योजनाओं और प्रोजेक्ट वर्क को लेकर फीडबैक दिया जाएगा।
बारिश होने से यहां लोगों को मिली गर्मी से राहत, देखें वीडियो