28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी का बड़ा हमलाः सनातन को खत्म करने के लिए बनाया ‘हिडन एजेंडा’

pm narendra modi speech- मध्यप्रदेश के बीना में पीएम मोदी ने सनातन को खत्म करने वालों पर किया हमला...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Sep 14, 2023

modi1111.png

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहली बार इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। मोदी ने विपक्षी के कई दलों से मिलकर बनाए गए इंडिया गठबंधन का नाम लेकर कहा कि यह इंडिया एलाइंस जो बना है, इनका नेता तय नहीं है, नेतृत्व में भी भ्रम है। हाल ही में इन्होंने मुंबई में जो मीटिंग की है, उसमें तय किया है कि यह घमंडिया गठबंधन आगे कैसे काम करेगा।

पीएम मोदी बुंदेलखंड की धरती पर बीना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पीएम मोदी ने पहली बार इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला किया। मोदी ने कहा कि इस घमंडिया की नीति और रणनीति बना दी गई है। अपना हिडन एजेंडा भी तय कर दिया है।

मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन और घमंडिया गठबंधन की नीति है भारत की संस्कृति पर हमला करने की। पीएम मोदी ने कहा कि इनकी नीयत है भारत के उन विचारों को खत्म करने की, जिन संस्कारों ने हमें हजारों वर्षों से जोड़ा है। जिस सनातन से प्रेरित होकर देवी अहिल्या बाई होलकर ने देश के कोने-कोने में सामाजिक कार्य किए। नारी उत्थान का अभियान चालाया। देश की आस्था की रक्षा की। यह घमंडिया गठबंधन (इंडिया एलाइंस) उन संस्कारों और परंपराओं को समाप्त करने का संकल्प लेकर आया है।

मोदी ने आगे कहा कि यह सनातन की ताकत थी कि झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अंग्रेजों को ललकार पाई कि मैं अपनी झांसी नहीं दूंगी। जिस सनातन को गांधीजी ने जीवनपर्यंत माना, भगवान राम ने उन्हें प्रेरणा दी, उनके अंतिम शब्द बने थे राम। यह घमंडिया गठबंधन के लोग उसी सनातन को खत्म करना चाहते हैं।

मोदी ने आगे कहा कि यह उसी सनातन को खत्म करना चाहते हैं जिस सनातन से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने लोगों को जागरूक किया। इंडिया गठबंधन के लोग उसे समाप्त करना चाहते हैं, जिस सनातन को लोकमान्य तिलक ने गणेश पूजा को स्वतंत्रता के आंदोलन से जोड़ा, सार्वजनिक गणेश उत्सव की परंपरा बनाई। आज उसी सनातन को यह इंडिया गठबंधन तहस-सहन करना चाहता है।

PM MODI LIVE: बुंदेलखंड की धरती पर पीएम मोदी, रथ में सवार होकर मंच पर पहुंचे मोदी

फिर गुलाम बनाना चाहता है 'इंडिया गठबंधन'

मोदी ने कहा कि यह सनातन की ताकत थी कि स्वतंत्रता आंदोलन में फांसी पाने वाले वीर कहते थे कि अगला जन्म मुझे फिर भारत मां की गोद में देना। जो सनातन संस्कृति माता शबरी की पहचान, जो महर्षि वाल्मिकी की पहचान है, जिन्होंने पूरी दुनिया को जोड़े रखा। यह गठबंधन उसी सनातन को खत्म करना चाहता है। यह लोग अब खुलकर के बोलने लग हैं। यह लोग हम लोगों पर हमला और बढ़ाने वाले हैं। देश के कौने-कौने में हर सनातनी को, देश को प्यार करने वाले को सतर्क रहने की जरूरत है। यह लोग सनातन को मिटाकर देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना है। हमारे संगठन की शक्ति से, हमारी एक जुटता से उनके मंसूबों को नाकाम करना है।