17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी आ रहे हैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, खास हैं कारण

MP News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अप्रैल महीने के अलग अलग दिनों में मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। दिग्गजों के इस दौरे के लिए राज्य सरकार कड़ी तैयारियां शुरु हो गई हैं।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी यहां अशोक नगर जिले के आनंदपुर धाम आ रहे हैं। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अप्रैल महीने में ही दो बार मध्य प्रदेश आएंगे। साथ ही, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 10 अप्रैल को प्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन धार जिले के बदनावर से करने आ रहे हैं।

इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भोपाल में 13 अप्रैल को और 17 अप्रैल को नीमच दौरा प्रस्तावित हमें आगमन हो रहा है। उनकी उपस्थिति में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघ के बीच रवीन्द्र भवन में अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे। साथ ही, राज्य में जारी सहकारिता गतिविधियों की समीक्षा भी होगी। इसी तरह 17 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नीमच दौरा भी प्रस्तावित है।

सीएम मोहन ने ली बैठक

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी धार जिले के बदनावर से 10 अप्रैल को प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि 12-13-14 अप्रैल को दिल्ली के लाल किला प्रांगण में आयोजित विक्रमोत्सव के अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रि-परिषद के साथी इस कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ वारंट जारी, जानें कारण

प्रदेश को 4303 करोड़ की सौगातें

मुख्यमंत्री यादव के अनुसार, केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रदेश को 4 हजार 303 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के अंतर्गत 4 कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें 1227 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला 28.5 किलोमीटर लंबा ग्वालियर पश्चिमी बायपास, 1426 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला संदलपुर- नसरूल्लागंज बायपास, 330 करोड़ रुपए लागत का राहतगढ़ बरखेड़ी बायपास और 688 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला सागर बायपास शामिल है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि मंदसौर, दमोह, मुरैना और नरसिंहपुर में इस वर्ष एग्रोविजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि, कृषि अभियांत्रिकी, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, कृषि विश्वविद्यालय, दुग्ध महासंघ, सहकारिता, पशुपालन और पंचायत एवं ग्रामीण विभाग सहभागिता करेंगे।