7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PM Narendra Modi: MP आ रहे हैं पीएम मोदी, देंगे 50,000 करोड़ की सौगात, राजभवन से करेंगे संबोधित

- इंदौर में 2 आइटी पार्क और मप्र में 6 औद्योगिक पार्क की रखेंगे नींव

less than 1 minute read
Google source verification
desktop-wallpaper-narendra-modi-narendra-modi.jpg

PM Narendra Modi

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को भोपाल और सागर जिले के बीना में रहेंगे। वे सुबह 10.05 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर से ही वे बीना रवाना होंगे। मप्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के तहत भारत पेट्रोलियम की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और मप्र में 10 नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

पीएम मोदी का यह दौरा 36 दिनों में दूसरी बार सागर जिले में हो रहा है। दोपहर 1.30 बजे बीना से लौटकर मोदी भोपाल में राजभवन जाएंगे। यहाँ से छत्तीसगढ़ के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम छत्तीसगढ़ में तय था। खराब मौसम के कारण छग जाना रद्द हो गया है।

49 हजार करोड़ से रिफाइनरी अत्याधुनिक होगी। यह 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) इथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी। यह उत्पाद कपड़ा, पैकेजिंग, • फार्मा क्षेत्रों में इस्तेमाल होगा। इससे आयात पर निर्भरता कम होगी।

शिवराज बोले-दो लाख को मिलेगा रोजगार

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बीना पहुंचे। शिवराज ने कहा, पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट में मप्र में अब तक एक स्थान पर आया यह सबसे बड़ा निवेश है। 50 हजार करोड़ के निवेश के साथ एक लाख करोड़ के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर होंगे। इससे 2 लाख रोजगार पैदा होंगे।

इन कामों के लिए आ रहे पीएम मोदी

-पीएम कार्यक्रम में 10 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे।
-पांच साल में बनेगा पेट्रो केमिकल प्लांट।
-प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख रोजगार मिलेंगे।
-इन प्रोजेक्ट से भी एक लाख करोड़ निवेश बढ़ेगा।
-नर्मदापुरम औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम मेगा इंडस्ट्रियल पार्क, शाजापुर, गुना में 6 नए इंडस्ट्रियल एरिया शामिल।
-सीएम शिवराज सिंह बोले एमपी में एक जगह आया सबसे बड़ा निवेश है।
-मप्र ने भी दी 15 हजार करोड़ की सुविधाएं।