2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वाइंग मांगने गए चयनित पटवारियों से पुलिस ने की बर्बरता, VIDEO : कांग्रेस ने उठाए सवाल

पुलिस ने धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि उन्हें अपनी वैन में ठूंसकर भी ले गए। मामले में अब सियासत गर्माने लगी है।

2 min read
Google source verification
Bhopal patwari pitai

ज्वाइंग मांगने गए चयनित पटवारियों से पुलिस ने की बर्बरता, VIDEO : कांग्रेस ने उठाए सवाल

चुनावी साल में एक तरफ जहां सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए सौगातों का पिटारा खोल रही है तो वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ज्वाइनिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठे चयनित पटवारियों के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता करने का मामला सामने आया है। बता दें कि, पुलिस जवानों ने लात-घूंसे और डंडों से चयनित अभ्यर्थियों के साथ न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि पुलिस वेन में ठूंसकर अपने साथ भी ले गए।

चयनित अभ्यर्थियों के साथ हुई इस बेरहमी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफतौर पर दिखाई दे रहा है कि, पुलिस जवानों द्वारा चयनित पटवारियों के साथ क्या सलूक किया है। जवानों ने पीछे से कुछ अभ्यर्थियों को लात मारे तो किसी पर थपप्ड बरसाए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अपनी हक के लिए लड़ाई लड़ने पर इस तरह का दुर्व्यवहार करना कितना उचित है ?

यह भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट : वाहन हटाने का कहना हुआ कसूर, जवान का सिर फोड़कर युवक फरार, VIDEO


क्या है मामला ?

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश के चयनित पटवारी परीक्षार्थी भोपाल के नीलम पार्क में धरने पर बैठे थे। चयनित पटवारी ज्वाइनिंग देने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उसके साथ बर्बरता की है। हालांकि, चयनित पटवारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में अब प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें- चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आधा दर्जन बदमाशों ने दो भाई और उसके दोस्त पर किया जानलेवा हमला


कांग्रेस ने सरकार को घेरा

वहीं, इस घटना के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा आंदोलनकारियों से मिलने पहुंचे। इस दौरान पीसी शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, सरकार दोहरी नीति अपना रही है। शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे चयनित पटवारियों पर सरकार का बल प्रयोग निंदनीय है। तत्काल सरकार का प्रतिनिधि मंडल चयनित पटवारियों से मुलाकात करना चाहिए, साथ ही चयनित पटवारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति करनी चाहिए।