1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस को भी पसंद आया फिल्म पुष्पा का सीन, फोटो शेयर कर बोली यह बात…

सोशल मीडिया भोपाल पुलिस ने लिखकर दिया लोगों को संदेश, फिल्म के डायलॉग के जरिए बोली अपनी बात..।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 08, 2022

pushpa1.png

भोपाल। साउथ की फिल्म पुष्पा से पुलिस भी प्रभावित है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फिल्म पुष्पा के हीरो अल्लु अर्जुन की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर के साथ जो संदेश दिया गया है, वो काफी वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

भोपाल पुलिस भी साउथ की मूवी पुष्पा (film pushpa) से प्रभावित है। भोपाल में कमिश्नर सिस्टम लागू हुए थोड़ा ही समय हुआ है, लेकिन भोपाल पुलिस का यह अंदाज लोगों को लुभा रहा है। पुलिस क्रिएटिव मूड में नजर आ रही है। अब तक ऐसे मजेदार ट्वीट नागपुर, दिल्ली, मुंबई पुलिस के ट्वीटर हैंडल से ही किए जाते थे। अब इस कड़ी में राजधानी पुलिस भी जुड़ गई है।

भोपाल पुलिस ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए फिल्म पुष्पा के हीरो अल्लु अर्जुन की तस्वीर शेयर कर यह संदेश दिया है। डीसीपी भोपाल जोन-1 की ओर से एक ट्वीट किया गया है।

इस ट्वीट के जरिए भोपाल पुलिस ने लोगों से कोरना प्रोटोकाल का पालन करने की अपील अलग ही अंदाज में की है। पुलिस का मानना है कि लोग फिल्मों से भी काफी प्रभावित होते हैं, इसलिए उनके हीरो अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) के साथ यदि कोई संदेश दिया जाए तो लोग मानते भी हैं।

इस ट्वीट में पुलिस ने लोगों से मास्क लगाकर रखने की अपील की है, यह अपील पुष्पा फिल्म (Pushpa: The Rise) के हीरो के एक सीन के फोटो के साथ की है। इसमें लिखा है कि कोरोना के केस कम होने लगे तो कोविड खत्म समझे क्या…। फोटो के नीचे लिखा कि मास्क लगाना जरूरी है चाहे पुष्पा हो या आप। डीसीपी भोपाल जोन-1 ने इस फोटो के साथ लिखा है कि अपनी सर्वोत्तम सुरक्षा के लिए मास्क ठीक से पहनें।

मध्यप्रदेश में आ रही है कोरोना में कमी

इधर, पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के मामले हर दिन कम हो रहे हैं, जो राहत की बात है, लेकिन अब भी कोई कोताही नहीं बरतना चाहिए। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3945 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। एमपी में पिछले 24 घंटे में करीब 71 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें से करीब 3945 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 8130 रही है। इससे साफ नजर आ रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या घट रही है, वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है।

ये करें उपाय तो रहेंगे स्वस्थ