2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में नमाज पर एमपी में गर्माई सियासत, बीजेपी नेताओं का दो टूक जवाब

बीजपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा एक इंच जमीन नहीं देंगे..पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया बोले- इस तरह की मांग माहौल खराब करने की कोशिश..

2 min read
Google source verification
rameshwar-jaibhan_pawaia.jpg

भोपाल. झारखंड विधानसभा में एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए अलॉट होने के बाद अब इसे लेकर देशभर में सियासत गर्मा गई है। झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी सपा विधायक ने विधानसभा में एक कमरा नमाज पढ़ने के लिए दिए जाने की मांग योगी सरकार से की है। झारखंड के बाद उत्तरप्रदेश विधानसभा में उठी इस मांग की आंच मध्यप्रदेश तक पहुंच चुकी है और प्रदेश भाजपा के दो बड़े नेताओं ने इसे लेकर दो टूक जवाब दिया है। हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर साफ कहा है कि एमपी-यूपी की विधानसभा में एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी।

विधायक रामेश्वर शर्मा का दो टूक जवाब
मध्यप्रदेश भाजपा के फायर ब्रांड नेता और भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने झारखंड सरकार की ओर से नमाज के लिए विधानसभा में अलग कमरा दिए जाने और फिर यूपी में सपा विधायक इरफान सोलंकी की तरफ से की मांग पर पलटवार किया है। रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि मुस्लिम कट्टर पंथियों के सामने झारखंड सरकार ने घुटने टेके हैं, चाटुकारिता की हद है, ये निर्णय देश में नए-नए जिन्नाओं को जन्म देगा। उन्होंने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की विधानसभा में एक इंच जमीन नहीं दी जाएगी। विधानसभा में सिर्फ बाबा साहेब के संविधान की इबादत होती है।

ये भी पढ़ें- 'दिग्विजय हारे हुए मोहरे..चाहते हैं कमलनाथ हटें और उनका बेटा आगे आए'

पवैया बोले- ये माहौल खराब करने की कोशिश
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी राजगढ़ में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक के दौरान इस बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब दिया। पवैया ने साफ कहा कि इस तरह की मांग करते हुए माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पवैया ने कहा कि यदि विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए जगह चाहिए है तो हमें विधानसभा लगाने के लिए एक बड़ी मस्जिद दे दें। जिसमें हम विधान सभा लगा सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इस तरह की मांग करना बिल्कुल ठीक नहीं है। मुस्लिम वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए इस तरह की मांग उठाई जा रही है।

देखें वीडियो- नगर पालिका कर्मचारियों से पूर्व पार्षद ने की मारपीट