
Bhopal Metro : मेट्रो ट्रेन ट्रायल का दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है। अब तक आपने मेट्रो की एक रैक को ट्रैक पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब दो रैक विपरीत दिशा में दौड़ेगी। मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इसका ट्रायल शुरू कर दिया है। मेट्रो डिपो सुभाष नगर से लेकर कमलापति मेट्रो स्टेशन व आगे एम्स तक इसका ट्रायल किया जा रहा है।
इस ट्रायल में मेट्रो(Bhopal Metro) की एलीवेटेड लाइन की दोनों पटरियों पर विपरित दिशा से ट्रेन चलाई जा रही हैं। 6.22 किमी के ट्रेक में तीन से चार बार इन्हें एक दूसरे से क्रॉस कराया जा रहा है। अभी 50 किमी प्रतिघंटा की गति रखी जा रही है। कारपोरेशन के अफसरों का कहना है कि 90 किमी प्रतिघंटा की गति से मेट्रो को ट्रैक पर दौडाएंगे। क्रॉसिंग भी इसी गति से की जाएगी।
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत शहर में कमर्शियल रन यानि यात्रियों के साथ ट्रेन का परिचालन अगस्त तक करना है। अभी इंदौर में कमर्शियल रन की तैयारी है। इसके तीन माह में भोपाल में होगा। ऐसे में मेट्रों ट्रैक, लाइन, स्टेशन, गति पर काम किया जा रहा है। भोपाल में 2027 में ओरेंज व ब्लू लाइन को तैयार कर एम्स से करोद व भदभदा से रत्नागिरी तिराहा तक करीब 30 किमी लंबाई के ट्रैक पर मेट्रो आम यात्रियों के साथ चलाना है।
हमारी टीम तेजी से काम कर रही है। अभी इंदौर में कमर्शियल रन शुरू होना है, भोपाल में भी सभी ट्रायल कर कमर्शियन करेंगे। -चैतन्य एस कृष्णा, एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन
Published on:
21 Apr 2025 07:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
