25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिवराज का बड़ा ऐलान : ‘कोरोना संकट के बीच निजी स्कूल नहीं वसूल सकते मनमानी फीस’

अब मनमानी फीस वसूली तो खैर नहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी स्कूल प्रबंधकों को दिये सख्त निर्देश।

2 min read
Google source verification
news

CM शिवराज का बड़ा ऐलान : 'कोरोना संकट के बीच निजी स्कूल नहीं वसूल सकते मनमानी फीस'

भोपाल/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के निजी स्कूल प्रबंधनों से कोरोना संकट काल के बीच अभिभावकों से अनाप शनाप फीस न वसूलने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को इस संबंध में सूचित भी कर दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- CM शिवराज ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा, कहा- किसी भी इमरजेंसी में इन नंबरों से लें मदद


सीएम ने दिये निर्देश, ट्वीट कर दी जानकारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि, 'कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा।'

पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़, हर महीने चीन भेजे जाते थे करोड़ों रुपये


सीएम के काफिले को अभिभावकों ने रोक लिया था

आपको बता दें कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर थे। इस दौरान एक स्कूल के सामने खड़े अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने खड़े हो गए। सीएम ने अपने काफिले को रुकवाकर अभिभावकों से बातचीत की, अभिभावकों से बात करने के बाद सीएम ने उन्हें आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : तेज बारिश से गिरी मकान की कच्ची दीवार, सड़क पर खेल रहे 4 बच्चों की दबकर मौत


बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं शिकायतें

कोरोना संकट के बीच सीबे में कई शहरों से निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी तरह की शिकायत कल अभिभावकों ने सीएम चौहान के सामने भी रखी थीं। उनका कहना था कि वे जहां खड़ीं हैं, उसके सामने एक स्कूल है और वह मनमानी फीस वसूल रहा है। कोरोना संकटकाल के चलते राज्य में अभी तक स्कूल और कालेज बंद हैं।