3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के नगरीय निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित, 7 जुलाई को होगी वोटिंग

MP By Election- एमपी में नगरीय निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Program for by-elections in MP's urban bodies announced

Program for by-elections in MP- image patrika

MP By Election- एमपी में नगरीय निकायों में उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उपचुनाव के लिए 7 जुलाई 2025 को वोटिंग होगी। 9 नगरीय निकायों में ये चुनाव होंगे। एक-एक पार्षद के लिए हो रहे इस उप निर्वाचन में कुल 8823 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

उपचुनाव के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 16 जून से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 23 जून, 2025 तक लिए जाएगे। इनकी संवीक्षा 24 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 जून है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :कांग्रेसियों में जोश जगा गए राहुल गांधी, 7 प्वाइंट में समझें-क्या रही उपलब्धि और कहां हुई चूक

मतगणना 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि मतदान 7 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 10 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी और इसी दिन निर्वाचन परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी।

नगर पालिका परिषद बैरसिया के वार्ड 7 में कुल 1486, नगरपालिका परिषद सिवनी के वार्ड 11 में 1946, नगर परिषद सांवेर के वार्ड 7 में 1386, गौतमपुरा के वार्ड 15 में 758, ककरहटी के वार्ड 13 में 389, बिछिया के वार्ड 13 में 576, खांड के वार्ड 8 में 375, न्यूटन चिखली के वार्ड 4 में 512 और नगरपरिषद भीकनगाँव के वार्ड 5 में 1395 कुल मतदाता है। यहां पर पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन होगा।