7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बढ़ेगा प्रॉपर्टी टैक्स! नगर निगम ने शुरू की तैयारी

MP News नगर निगम राजस्व विभाग ने नए वित्तीय वर्ष में शहर के 21 जोन के अंतर्गत आने वाले 85 वार्ड में प्रॉपर्टी टैक्स की दर में इजाफा करने का प्रारूप बनाना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Property Tax: भिलाई निगम ने BSP से मांगा 228 करोड़ का टैक्स(photo-patrika)

Property Tax: भिलाई निगम ने BSP से मांगा 228 करोड़ का टैक्स(photo-patrika)

MP News : वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नगर निगम का नया बजट (Municipal corporation budget) लगभग 4300 करोड़ का होगा। नगर निगम राजस्व विभाग ने नए वित्तीय वर्ष में भोपाल के 21 जोन के अंतर्गत आने वाले 85 वार्ड में प्रॉपर्टी टैक्स की दर में इजाफा करने का प्रारूप बनाना शुरू कर दिया है। शहर के 21 जोन को अलग-अलग डिवीजन यानी परिक्षेत्र में बांटकर प्रॉपर्टी टैक्स(Property tax) की दरों का निर्धारण किया जा रहा है।

राजस्व विभाग लगभग न्यूनतम 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नया बजट लाने की तैयारी में है। इधर नगर निगम विपक्ष ने अभी से इस मामले में प्रॉपर्टी टैक्स वृद्धि का विरोध शुरू कर दिया है।

ये भी पढें - बड़ी सौगात, एमपी के इस शहर में बनेगा 110 करोड़ का इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

सरकारी खजाना...

नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी एवं पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान गुड्डू का कहना है कि शहर का पिछला बजट सिर्फ 30 प्रतिशत ही खर्च किया जा सका है। बाकी का 70 प्रतिशत बजट आज भी सरकारी खजाने से बाहर नहीं आया है। इसमें भी एक बहुत बड़ा प्रतिशत नगर निगम वसूल ही नहीं कर पाया है।

ये भी पढें - थोड़ी देर में लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 22वीं किस्त के 1250

उल्लेखनीय है कि नगर निगम की उधारी टैक्स की राशि करोड़ों रुपए में पहुंच चुकी है जिसको वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शहर में 4 लाख 54 हजार संपत्तियां नगर निगम रिकार्ड में दर्ज हैं। इनमें से लगभग आधी संपत्तियों से निगम को टैक्स नहीं मिलता, लिहाजा संपत्तियों के मुकाबले प्रॉपर्टी टैक्स खातों का आंकड़ा 2 लाख 57 हजार पर सिमटा हुआ है। इसी तरह शहर में 3 लाख से ज्यादा नल कनेक्शन हैं, इनमें लीगल 1.50 हजार के करीब हैं और इनमें से 60 फीसदी से ही टैक्स मिलता है।