scriptQuestion asked to contestant Bhupendra Chaudhary in KBC Which Chief Minister called ghoshna machine now MP Public Relations Department fact checked and declared viral video fake | KBC में पूछा गया सीएम शिवराज को लेकर सवाल निकला फर्जी, ये है सच्चाई | Patrika News

KBC में पूछा गया सीएम शिवराज को लेकर सवाल निकला फर्जी, ये है सच्चाई

locationभोपालPublished: Oct 08, 2023 05:00:12 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

वायरल वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे मध्य प्रदेश के कंटेस्टेंट से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है ? हालांकि, फैक्ट चेक में वीडियो फर्जी साबित हुआ।

KBC Question Viral Video Reality
KBC में पूछा गया सीएम शिवराज को लेकर सवाल निकला फर्जी, ये है सच्चाई

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में पूछा गए सवाल का एक छोटा सा क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे मध्य प्रदेश के कंटेस्टेंट से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं कि किस मुख्यमंत्री को घोषणा मशीन कहा जाता है ? इस प्रश्न के जवाब में कंटेस्टेंट मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेता है और जवाब सही होने पर कंटेस्टेंट सही सवाल के 20 हजार जीत लेता है। हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर अब मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने इसका खंडन किया है। यही नहीं विभाग की ओर से फेक वीडियो बनाकर वायरल करने वाले के खिलाफ मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.