scriptविधायक के फर्जी लेटर हेड वाला रैकेट गिरफ्तार : एक आरोपी स्वास्थ्य मंत्री का चपरासी रह चुका है, तो दूसरा BJP विधायक का कुक | Racket with fake letter head of MLA 5 accused arrested | Patrika News

विधायक के फर्जी लेटर हेड वाला रैकेट गिरफ्तार : एक आरोपी स्वास्थ्य मंत्री का चपरासी रह चुका है, तो दूसरा BJP विधायक का कुक

locationभोपालPublished: Aug 04, 2021 10:28:56 pm

Submitted by:

Faiz

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फर्जी नोटशीट भेजने के मामले में क्राइमब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के मुताबिक, एक मुख्य आरोपी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का पुराना चपरासी रह चुका है, तो दूसरा मुख्य आरोपी भाजपा विधायक रामपाल सिंह का कुक रह चुका है।

News

विधायक के फर्जी लेटर हेड वाला रैकेट गिरफ्तार : एक आरोपी स्वास्थ्य मंत्री का चपरासी रह चुका है, तो दूसरा BJP विधायक का कुक

भोपाल/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री निवास पहुंची ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट मामले में क्राइमब्रांच ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने जिन दो मुख्य आरोपियों को पकड़ा है, उनमें से एक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का चपरासी रह चुका है, तो दूसरा रायसेन जिले के सिलवानी भाजपा विधायक रामपाल सिंह का पकवान था। दोनो आरोपी दो अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों की मदद से फर्जी लेटर टाइप कराया करते थे। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति की मदद से फर्जी डिस्पैच नंबर डालकर कर्मचारी से रुपए खाते में डलवाते थे। चिट्‌ठी और नोटशीट तैयार करके उसे वल्लभ भवन की आवक-जावक शाखा के बॉक्स में डालकर रिसीव ले लेते थे। कर्मचारियों को इस फर्जीवाड़े का शक न हो, इसलिये उन्हें मंत्री-विधायकों के बंगलों के बाहर बुलाकर डील किया करते थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- भारी बारिश से शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर हादसा : 2 ट्रक सड़क के अंदर धंसे, देखें वीडियो


हो सकते हैं कई चौंकाने वाले खुलासे- पुुलिस

क्राइम ब्रांच द्वारा की गई जांच में पकड़े गए आरोपियों से विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की खाली नोटशीट और लेडर हेड तक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि, आरोपियों ने ये दोनों चीजें जनप्रतिनिधियों के बंगले से चोरी किया था। आरोपी अबतक 30 कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए प्रपोजल भेज चुके थे। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि, आरोपियों का रिमांड मिल गया है। उम्मीद है कि, आगे की पूछताछ में और भी कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।


इस तरह हुआ मामले का खुलासा

क्राइम ब्रांच के ASP गोपाल धाकड़ के अनुसार, शिकायत मिली थी कि, कुछ विधायक, सांसदों के लेटर हेड पर स्थानांतरण के प्रस्ताव सीएमओ वल्लभ भवन में प्राप्त हो रहे हैं। शिकायत की जांच में पता लग कि, सांसद, विधायक के लेडर हेड, नोटशीट फर्जी हैं। पुलिस ने जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रपोजल भेजा था, उन्हें नोटिस देकर पूछताछ शुरू की गई तो मामले का खुलासा हुआ।

 

स्वास्थ्य विभाग के मुख्यलिपित के घर लोकायुक्त छापा – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x835pgu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो