17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश से राहुल की पहली पसंद बनी यह महिला नेता, पार्टी दिग्गजों को छोड़ इन्हें मिली संगठन में जगह

प्रदेश से राहुल की पहली पसंद बनी यह महिला नेता, पार्टी दिग्गजों को छोड़ इन्हें मिली संगठन में जगह

2 min read
Google source verification
rahul gandhi

प्रदेश से राहुल की पहली पसंद बनी यह महिला नेता, पार्टी दिग्गजों को छोड़ इन्हें मिली संगठन में जगह

भोपालः साल 2019 में देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर कांग्रेस हर मज़बूत रणनीति बनाने में जुटी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन को मज़बूत करने के लिए तैयारियां जोरों पर शुरु कर दी है।इसी के तहत उन्होंने तीन नई कमेंटियां गठित की है। शनिवार को राहुल ने इस बात का ऐलान किया, बता दें कि, राहुल गांधी द्वारा बनाई गई इन तीन नई टीमों में मध्य प्रदेश से सिर्फ एक ही नेता को शामिल किया गया है।

वैसे तो मध्य प्रदेश की जनता के नज़रिए से कांग्रेस में तीन-चार ही दिग्गज नेता हैं। जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम और पार्टी के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह अग्रिम श्रेणी में शामिल हैं। लेकिन इन सभी दिग्गजों को नव गठित टीम में जगह नहीं मिली है, बल्कि इस टीम में राहुल गांधी की खास मानी जाने वाली पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन को जगह दी गई है। मीनाक्षी नटराजन को मेनिफेस्टो कमेटी का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि, तीनो नवगठित कमेटियां आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर नड़र रखेंगी। राहुल की टीम तीन अलग-अलग कमेटियों में बांटी गई है।इनमें कुछ सीनियर लीडरों को शामिल किया गया है, तो कुछ युवा नेताओं को भी। राहुल गांधी ने अपनी कोर ग्रुप कमेटी में नौ सदस्‍यों को जगह दी है, जबकि 19 सदस्‍यों को घोषणापत्र कमेटी में रखा गया है. इसी के साथ राहुल गांधी ने प्रचार कमेटी की कमान 13 सदस्‍यों को दी गई है।

कोर कमेटी के सदस्य

राहुल गांधी ने कोर ग्रुप कमिटी में नौ नेता शामिल हैं। इनमें गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, एके एंटनी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़के, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।

घोषणापत्र कमेटी

19 सदस्यीय घोषणापत्र कमेटी में मनप्रीत बादल, पी चिदंबरम, सुष्‍मिता देव, राजीव गौड़ा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, सलमान खुर्शीद, बिंदू किष्‍णन, शैलजा कुमारी, मीनाक्षी नटराजन, रघुवीर मीणा सहित कई नेता शामिल हैं।

प्रचार समिति के सदस्य

कांग्रेस की प्रचार कमिटी में 13 सदस्‍यों को जगह दी गई है। इनमें चरण दास, प्रवीण चक्रवर्ती, मिलिंद देवड़ा, केतकर कुमार, आनंद शर्मा, जयवीर शेरगिल, राजीव शुक्‍ला, मनीष तिवारी, प्रमोद तिवारी को शामिल किया गया है।