17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 6 जून को कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम, राहुल गांधी आएंगे, प्रियंका और खरगे की भी उम्मीद

Rahul Gandhi - एमपी में 6 जून को कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi will attend Congress function in MP on June 6

एमपी में 6 जून को कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खरगे आएंगे

Rahul gandhi- मध्यप्रदेश में 6 जून को कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सम्मेलन आयोजित किया है। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी शामिल होंगे, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के भी यहां आने की उम्मीद है। जातिगत जनगणना की घोषणा को कांग्रेस राहुल गांधी की जीत के रूप में प्रस्तुत कर रही है जिसके लिए एमपी में उनके लिए इस आभार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के अनुसार सम्मेलन की तिथि आगे पीछे की जा सकती हैं लेकिन राहुल गांधी का आना तय है।

केंद्र सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का ऐलान किया है। 74 साल बाद होने जा रही इस जातिगत जनगणना के लिए बीजेपी और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची है। केंद्र के इस फैसले को कांग्रेस अपने प्रमुख नेता राहुल गांधी की जीत के रूप में दर्शा रही है। इसके लिए प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस नेता मीडिया से रूबरू हुए और सरकार के ​इस निर्णय को राहुल गांधी के दबाव का परिणाम बताया।

यह भी पढ़े :तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़े :डॉ. मोहन यादव को क्यों बनाया गया मुख्यमंत्री, स्वामी अवधेशानंद का बड़ा बयान

राहुल गांधी पिछले 5 सालों से जातीय जनगणना की मांग करते आ रहे

इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी पत्रकार वार्ता बुलाई गई। यहां मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा कि राहुल गांधी पिछले 5 सालों से जातीय जनगणना की मांग करते आ रहे थे। केंद्र सरकार और बीजेपी उनका माखौल उड़ाती रही लेकिन आखिरकार उन्हें झुकना पड़ा। केंद्र सरकार पर इस फैसले के लिए राहुल गांधी दबाव बनाने में कामयाब रहे।

6 जून को प्रस्तावित इस सम्मेलन में राहुल गांधी शामिल होंगे

मध्यप्रदेश कांग्रेस अब इसके लिए राहुल गांधी का आभार जताने के लिए राजधानी भोपाल में बड़ा सम्मेलन आयोजित कर रही है। 6 जून को प्रस्तावित इस सम्मेलन में राहुल गांधी शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के सम्मेलन में आने की संभावना है। इस राज्य स्तरीय सम्मेलन के पहले कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन जागरण यात्रा और आभार सम्मेलन कराएगी।

मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल ने बताया कि जिला स्तर पर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। राज्यस्तरीय सम्मेलन भोपाल में संभवतः 6 जून को होगा। हालांकि कार्यक्रम की तारीख में बदलाव हो सकता है।