27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस को पुनर्जीवित करने राहुल गांधी की बड़ी कवायद, पूरे 5 घंटे लेंगे क्लास

RAHUL GANDHI -मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए बेकरार है। हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी 3 साल से ज्यादा का समय है पर पार्टी के सभी क्रियाकलाप इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही चल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi will take classes for 5 hours to revive Congress

Rahul Gandhi (image-source-ANI)

RAHUL GANDHI -मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए बेकरार है। हालांकि विधानसभा चुनाव में अभी 3 साल से ज्यादा का समय है पर पार्टी के सभी क्रियाकलाप इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही चल रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद पार्टी प्रदेश में लोकसभा की भी सभी सीटें गंवा बैठी थी। इतना ही नहीं, कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ता भी बीजेपी में जा मिले थे। ऐसे में पस्त पड़ी कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए जीतू पटवारी को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी। कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने अब खुद राहुल गांधी भी सक्रिय हुए हैं और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस दिन वे कई घंटों तक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर विधायक, राज्यसभा सांसदों तक की क्लास लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी सुबह से शाम तक एक्टिव रहेंगे। वे एमपी में संगठन सृजन अभियान की शुरूआत करेंगे। अभियान के अंतर्गत प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए सामान्य कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से लेकर पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं में समन्वय बनाकर आनेवाले चुनावों के लिए पार्टी का आधार तैयार किया जाएगा। इस दौरान राहुल गांधी कार्यालय में ही प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों और विधायकों के साथ ही भोजन करेंगे।

राहुल गांधी 3 जून को सुबह साढ़े 10 बजे भोपाल एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से राहुल गांधी बैठकें लेना शुरु करेंगे और शाम 4 बजे तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें :पीएम किसान सम्मान निधि में आया नया अड़ंगा, जांच में अटकी किसानों की अगली किस्त

रवीन्द्र भवन में एमपी कांग्रेस का अधिवेशन

सुबह सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति वाली राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक होगी। इसी बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों के संबंध में अहम चर्चा होगी। करीब 1 घंटे की इस बैठक के बाद राहुल गांधी प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायकों और राज्यसभा सांसदों की बैठक लेंगे। 30 मिनट की इस बैठक के बाद राहुल गांधी प्रदेश में पार्टी संगठन के पुनर्गठन और नेतृत्व के संबंध में पर्यवेक्षकों तथा प्रभारियों की बैठक लेंगे। यह बैठक 1 घंटा चलेगी।
दोपहर 1ः30 राहुल गांधी लंच करेंगे जिसके दौरान अनौपचारिक बातचीत होगी। इसके बाद रवीन्द्र भवन में एमपी कांग्रेस का अधिवेशन होगा। इस कार्यक्रम में शिरकत कर राहुल गांधी करीब 4.30 बजे भोपाल से रवाना हो जाएंगे।