
एमपी-छत्तीसगढ़ के रेल यात्री ध्यान दें : 14 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
भारतीय रेल के अंतर्गत आने वाले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कई सेक्शनों में चल रहे सुधार कार्यों और सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों के चलते कुछ गाड़ियों का परिचालन निरस्त किया गया है। बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव कार्य के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित भी रहेगा।
इसका असर मध्य प्रदेश से गुजरने वाली 14 रेल गाड़ियों पर भी पड़ेगा। ऐसे में आगामी दिनों के भीतर रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो रेलवे की ओर से जारी इस लिस्ट को देख लें। बता दें कि, ये कार्य विभिन्न तारीकों में किया जाएगा, जिसका असर अलग अलग दिनों में चलने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।
रद्द रहेंगी ये गाड़ियां
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच रायपुर से चलने वाली गाड़ी नं. 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 11 से 16 अगस्त 2023 के बीच गेवरा रोड से चलने वाली गाड़ी नं. 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली गाड़ी नं. 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच रायपुर से चलने वाली गाड़ी नं. 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 11 से 16 अगस्त 2023 के बीच डोगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी नं. 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली गाड़ी नं. 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच गोंदिया और कटंगी से चलने वाली गाड़ी नं. 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 15 अगस्त 2023 के बीच गोंदिया से चलने वाली गाड़ी नं. 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 11 से 16 अगस्त 2023 के बीच कटंगी से चलने वाली गाड़ी नं. 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 9 से 22 अगस्त 2023 के बीच इतवारी और बालाघाट से चलने वाली गाड़ी नं. 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया और बालाघाट के बीच रद्द रहेगी।
- आगामी 9 से 22 अगस्त 2023 के बीच गोंदिया से चलने वाली गाड़ी नं. 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 23 अगस्त 2023 के बीच वड़सा से चलने वाली गाड़ी नं. 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 10 से 23 अगस्त 2023 के बीच चांदा फोर्ट से चलने वाली गाड़ी नं. 08805 चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- आगामी 9 से 22 अगस्त 2023 के बीच डोंगरगढ़ से चलने वाली गाड़ी नं. 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
Published on:
09 Aug 2023 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
