
रेलवे की बड़ी सौगात-इन ट्रेनों में 35 प्रतिशत कम लगेगा पार्सल शुल्क
भोपाल. मालगाड़ी एवं यात्री रेलगाडिय़ों से पर्याप्त राजस्व प्राप्ति के बाद भोपाल रेल मंडल ने इंटरसिटी व जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित 13 अन्य ट्रेनों में पार्सल शुल्क 35 फीसदी तक कम कर दिया है। भोपाल रेल मंडल ने प्रस्ताव रेलवे बोर्ड कोलकाता भेजा था, जहां से इसे मंजूरी मिल गई है।
भोपाल रेल मंडल के सभी स्टेशनों से गुजरने वाली इन ट्रेनों में यह ऑफर 31 मई 2022 तक लागू रहेगा। संक्रमण की तीसरी लहर की शुरुआत के साथ ही इन ट्रेनों में पार्सल बुकिंग कम आ रही थी। अन्य गाडिय़ों में वेटिंग की स्थिति बन रही थी। इसलिए रेलवे बोर्ड के माध्यम से मंडल ने इन रेलगाडियों में बुकिंग बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया था।
तीन श्रेणियों में तय होती हैं दरें
रेलवे बोर्ड के तहत तीन श्रेणियों में पार्सल बुकिंग का शुल्क तय है। जिन ट्रेनों में पार्सल बुकिंग का दबाव अधिक रहता है, उसमें अधिक शुल्क लगता है, जिनमें मध्य दबाव रहता है उनमें मध्यम शुल्क लगता है और जिनमें दबाव नहीं रहता या पार्सल नहीं के बराबर बुक होते है, उनमें अधिकतम शुल्क से 35 फीसदी तक कम शुल्क लगता है। इन ट्रेनों में पूर्व में अधिक शुल्क लगता था, तब इनमें पार्सल का दबाव भी अधिक था। अब ट्रेन या पार्सल एक्सप्रेस में पार्सल के लिए 120 दिन पहले कुल पार्सल भाड़े का 10 फीसद आवेदन के साथ जमा कर सकते हैं। बाकी की 90 फीसद राशि संबंधित स्टेशन पर ट्रेन के चलने से 72 घंटे पूर्व तक जमा कर सकते हैं।
इन ट्रेनों में कम लगेगा पार्सल शुल्क
ट्रेन 12154 रानी कमलापति लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स.
ट्रेन 12061 रानी कमलापति- जबलपुर जनशताब्दी एक्स.
ट्रेन 22187 रानी कमलापति- अधारताल इंटरसिटी एक्स.
ट्रेन 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्स.
ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्स.
ट्रेन 19340 भोपाल-दाहोद एक्स.
ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्स.
ट्रेन 19712 भोपाल-जयपुर एक्स.
ट्रेन 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्स.
ट्रेन 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.
ट्रेन 22163 भोपाल-खजुराहो महामना एक्स.
ट्रेन 11271 इटारसी-भोपाल (वाया जबलपुर कटनी-बीना) एक्स.
ट्रेन 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्स.।
यात्रियों और व्यापारियों को मिलेगी सुविधा
प्रस्ताव मंजूर हो गया है। इससे नागरिकों और व्यापारियों को कम दरों में माल भेजने की सुविधा मिलेगी।
-विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम
Published on:
12 Jan 2022 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
