12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ट्रेनों में बर्थ कन्फर्म नहीं तो स्पेशल ट्रेन का विकल्प, रेलवे ने किराए में की 25 प्रतिशत की वृद्धि

Railways increased fares by 25 percent

2 min read
Google source verification
trains.png

भोपाल। होली पर घर जाने के लिए हर कोई बेताब है. ज्यादातर लोग लंबी दूरी का सफर ट्रेन से ही करना चाहते हैं लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं बची है. होली पर केवल चुनिंदा ट्रेनों में ही सभी श्रेणियों में कन्फर्म बर्थ हैं, ज्यादातर में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं. पर्व के पूर्व की तारीखों के टिकट तेजी से बुक हो रहे हैं और वेटिंग बढ़ती जा रही है. हालांकि रेलवे ने घर जानेवालों के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है पर रेलवे ने इसके किराए में भी बढ़ोत्तरी कर दी है.

भोपाल रेल मंडल होली पर विशेष ट्रेन चलाएगा. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. मंडल से विशेष ट्रेनें चलाई जरूर जा रही है लेकिन इनमें किराया ज्यादा कर दिया है. नियमित ट्रेनों की तुलना में स्पेशल ट्रेनों में 25 प्रतिशत अधिक किराया चुकाना पड़ेगा.

रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 02187 रानी कमलापति-रीवा होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 14, 15 व 16 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी. ये ट्रेन तीनों रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी.

इधर ट्रेन नंबर 02188 रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 15 व 16 मार्च को रीवा स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 12.30 बजे चलकर रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी.

सामान्य दिनों में भी पहले से ही विशेष ट्रेन चल रही है. ट्रेन नंबर 02185 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हर शनिवार रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे चलकर सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचती है. दूसरी ट्रेन नंबर 02186 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन रीवा स्टेशन से हर शनिवार को ही दोपहर में 12.30 बजे चलकर रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है.

विशेष ट्रेनों में चुकाना पड़ेगा अधिक किराया
श्रेणी - स्पेशल ट्रेन का किराया -नियमित ट्रेन का किराया
फर्स्ट एसी- 2600-2180
सेकंड एसी-1670-1310
थर्ड एसी-1195-935
स्लीपर-450-355
सेकंड सीटिंग-220-205

ध्यान दें: रेलवे के एनटीईएस पोर्टल के अनुसार विशेष ट्रेन 02185 के किराए से नियमित ट्रेन 12185 के किराए की श्रेणीवार तुलना की गई है.

यह भी पढ़ें - अप्रैल से शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन, कम समय में तय करेगी राजधानी दिल्ली की दूरी