10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Alert : स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव, हाई अलर्ट पर एमपी के ये 7 संभाग, भारी बारिश की चेतावनी

Rain Alert : मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर प्रदेश के अंतर्गत आने वाले 7 संभागों के जिलों में बारिश का खासा प्रभाव देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification
weather

Rain Alert : सावन के महीने में मानसून मध्‍य प्रदेश के कई शहरों को तरबतर कर रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है तो वहीं जलाशय भी लबालब भर गए है। वहीं, स्ट्रांग सिस्टम के चलते गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मध्य प्रदेश मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सीजन की 51 फीसदी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त में भारी बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें- Rain Alert : चक्रवातीय घेरा बिगाड़ेगा मौसम, 2-3 अगस्त को अति भारी बारिश की चेतावनी

कहां कितनी बारिश ?

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।

आज यहां भारी बारिश का अलर्ट

आज शुक्रवार को रीवा, सागर, भोपाल,जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- Heavy Rain Alert : भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, ये रास्ते पूरी तरह बंद, फिर खतरनाक अलर्ट जारी

प्रदेश के जलाशय लबालब

भोपाल का कोलार डेम
जलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर

भोपाल का कलियासोत डैम
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर

खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर

राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर

विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर

नर्मदा पुरम का तवा डैम
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर

जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर