
Cyclone Effect Rain Alert :मध्य प्रदेश के ग्वालियर समेत अंचल में मानसून को आए 35 दिन पूरे हो गए हैं। इस बार शहर के ऊपर मानसून ज्यादा मेहरबान रहा है। 35 दिन में 500.2 मिली मीटर ( 20 इंच) बारिश हो चुकी हैं। औसत का 66 फीसदी पानी बरस चुका है। अब मौसम विभाग ने अगस्त में भी औसत से अधिक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। 100 से 106 फीसदी तक बारिश हो सकती है। यदि जुलाई की तरह अगस्त में भी पानी बरसता है तो इस महीने औसत का कोटा पूरा हो जाएगा। मौसम विभाग ने दो अगस्त को मध्यम से भारी व 3 अगस्त को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दरअसल 26 जून को मानसून ने दस्तक दे दी थी। जून में चार दिन झमाझम बारिश हुई थी, जिससे जून की बारिश का कोटा भी पूरा हो गया था। जुलाई में 355 मिली मीटर पानी बरसा है। जुलाई में मानसून के बादल ज्यादा मेहरबान रहे। जुलाई में दो बार भारी बारिश दर्ज हुई। उसके बाद हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। दस साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जुलाई तक औसत से अधिक बारिश हो चुकी है।
Updated on:
02 Aug 2024 09:34 am
Published on:
02 Aug 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
