
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन जानेवाली शान ए भोपाल एक्सप्रेस सोमवार को भी चलेगी और आगे भी चलती रहेगी। रेलवे ने इसे निरस्त करने का अपना निर्णय बदल दिया है। भोपाल एक्सप्रेस को 11 सितंबर से निरस्त कर दिया गया था। इसे अगले 18 दिन तक दोनों तरफ से रद्द किया गया था लेकिन रेलवे ने विरोध के बाद अपना फैसला बदल दिया। अब शान ए भोपाल पूर्ववत चलती रहेगी।
रेलवे ने रविवार सुबह एकाएक शान ए भोपाल एक्सप्रेस 18 दिनों के लिए निरस्त कर दी थी। यह सूचना मिलते ही ट्रेन के हजारों यात्री परेशान हो उठे थे। भोपाल से दिल्ली के बीच चलनेवाली करीब तीन दर्जन ट्रेनों में शान ए भोपाल एक्सप्रेस सबसे ट्रेन है। सबसे प्रमुख ट्रेन को एकाएक रद्द किए जाने पर यात्रियों ने विरोध जताना शुरु कर दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात भोपाल एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला वापस लेते हुए इसे यथावत चालू रखने की निर्णय ले लिया।
दरअसल भोपाल से नई दिल्ली के बीच चलनेवाली ट्रेनों में भोपाल एक्सप्रेस अहम ट्रेन है। टाइमिंग के कारण यह दिल्ली जानेवालों की पहली पसंद है। यह ट्रेन रात को करीब पौने ग्यारह रानी कमलापति से रवाना होती है और सुबह करीब 8 बजे दिल्ली पहुंच जाती है। इस प्रकार यात्रियों का पूरा सफर रात में सोते हुए कट जाता है।
भोपाल एक्सप्रेस हमेशा पैक रहती है। यही कारण है कि भोपाल एक्सप्रेस को निरस्त कर देने से दिल्ली जानेवाले यात्री परेशान हो उठे थे। रेलवे के अधिकारी भी यह बात जानते हैं। इसलिए दबाव आते ही ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय तुरंत वापस ले लिया।
रेलवे जैसे देश के सबसे बड़े विभाग में यूं अचानक ट्रेनों को निरस्त कर देने की सूचना निकाल देने का अब जबर्दस्त विरोध भी हो रहा है। मप्र रेलवे अप-डाउनर एसोसिएशन ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। रेलवे के कई अधिकारियों ने भी ऐन वक्त पर ट्रेन निरस्त करने के चलन को पूरी तरह गलत बताया है।
एक नजर में शान ए भोपाल एक्सप्रेस
रानी कमलापति स्टेशन से रात को 22.40 बजे रवानगी
हजरत निजामुद्दीन पर आगमन सुबह 7.50 बजे
हजरत निजामुद्दीन की दूरी 702 किमी
करीब 9 घंटे 10 मिनिट में तय करती है भोपाल एक्सप्रेस
इस दौरान 8 स्टेशनों पर रुकती है
रोज जाते हैं 2400 यात्री
Published on:
11 Sept 2023 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
