
RBI में निकली सैकड़ों पदों पर भर्तियां, 45 हजार होगा वेतन, इस तारीख से पहले करें आवेदन
भोपाल. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से असिस्टेंट के 950 रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए मध्य प्रदेश समेत देशभर के योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 8 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि, चयन से पहले इच्छुक उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और भाषा प्रवीणता परीक्षा यानी तीन चरणों से गुजरना होगा। ऑनलाइन परीक्षा का पहला चरण 26 से 27 मार्च 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
काम आएंगी ये बातें
-चयन प्रक्रिया
प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
-शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य होगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
-ये आयु सीमा जरूरी
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
-चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 45,050 रुपए प्रति माह की दर से वेतन दिया जाएगा।
-इस तरह करें आवेदन
इन पदों पर काम करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://opportunities. rbi .org.in/scripts/vacancies.aspx के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
-आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 450 रुपए देना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट रहेगी।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो
Published on:
23 Feb 2022 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
