
भोपाल। आरबीआई ने नोटबंदी के बाद चलन में आए 2000 रुपए के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। RBI ने मध्यप्रदेश के सभी बैंकों को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसके बाद मध्यप्रदेश की सभी बैंकों में 200 और उससे छोटे नोट जारी करने का काम शुरू हो गया है।
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (RBI) की ओर से केवल 200 रुपए और इससे नीचे के छोटे नोटों को उपलब्ध कराने को कहा है। आरबीआई ने यह फैसला 2000 रुपए के नोटों की आ रही शार्टेज के चलते लिया है। इसके अलावा ज्यादातर 500 के नोट ही हर जगह चलन में है। बैंक का मानना है कि इस फैसले से दो सौ रुपए का नोट और उससे छोटे नोट भी चलने लगेंगे।
Must Read
मध्यप्रदेश में 2000 के नोटों में कमी
Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर के बैंकों में 2000 रुपए के नोट की कमी साफ नजर आ रही है। भोपाल के तमाम एटीएम पर 500 रुपए या 100 रुपए के नोट ही निकल रहे हैं। हालांकि 500 रुपए के नए नोट निकल रहे हैं, जबकि 100 रुपए के पुराने नोट निकल रहे हैं।
क्या बोले भोपाल के व्यापारी
छह नंबर स्टाप के व्यापारी आशीष जैन का कहना है कि पहले तो बड़े नोट उनके लिए आसान होते थे। लेकिन अब इनकी शार्टेज हो रही है। यहां आसपास के सभी एटीएम में दो हजार रुपए के नोट नहीं निकल रहे हैं, सिर्फ पांच सौ रुपए और सौ रुपए के नोट ही निकल रहे हैं।
खुल्ले पैसों की दिक्कत
न्यू मार्केट में किराने दुकानदार अजय अग्रवाल के मुताबिक उन्हें खुल्ले की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकतर लोग 500 रुपए का नोट लेकर आते थे। रिजर्व बैंक के नए निर्देश के बाद छोटे नोटों का चलन बढ़ेगा, जिससे छोटा-मोटा सामान लेने के लिए 20, 50, 100 और 200 के नोट बाजार में ज्यादा चलेंगे। अभी कई बार 150 रुपए ढाई सौ रुपए के लिए डेबिट कार्ड से पैसा लेना पड़ता था। हालांकि केशलेस ट्रांजेक्शन में दिक्कत बिल्कुल नहीं होती।
तो चलन में लाएंगे छोटे नोट
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे छोटे नोटों का चलन बढ़ाए। रिजर्व बैंक के सर्कुलर के बाद अब देश की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक ने भी अपने सभी शाखाओं को निर्देश जारी कर कहा है कि वे छोटे नोटों का आदान प्रदान ज्यादा करें।
यह है एसबीआई का नोटिफिकेशन
स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) के नोटिफिकेशन के अनुसार rbi ने इस संबंध में 15 नवंबर दिल्ली में हुई मीटिंग में तय किया था। बैठक में तय किया गया था कि चूंकि बाजार में 2000 के नोटों की तेजी से कमी हो रही है। एटीएम के सॉफ्टवेयर अभी 200 अथवा इससे छोटे नोटों को चलाने के लिए अपडेट नहीं हो पाएंगे।
एटीएम में नहीं है 2000 के नोट
दो हजार रुपए के नोट की कमी होने से एटीएम में सिर्फ पांच सौ रुपए के नोट ही निकल रहे हैं। इसके अलावा जो थोड़े बहुत नोट मिल रहे हैं वे भी सौ रुपए के नोट निकल रहे हैं। एटीएम की आपूर्ति को निरंतर करने के लिए आरबीआई आने वाले तीन माह तक केवल दो सौ रुपए के और इससे छोटे नोट ही चलन में लाएगा।
दो हजार के नोट में आई थी मिसप्रिंट की दिक्कत
8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नए नोटों की के साथ ही एक बड़ी समस्या भी उभरकर सामने आई थी। कहीं एटीएम से नोट मिसप्रिंट निकले तो कहीं नोटों के रंग निकलने की खबर सामने आई। इसके बाद कई लोग पुरानी आदत के मुताबिक नए नोट के ऊपर भी पेन से लिख देते थे, तो वे भी रिजेक्ट होने लगे।
देवास में छपते हैं 500 रुपए के नोट
देवास की सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की देवास स्थित यूनिट में इस समय सिर्फ 500 के नोट छापे गए थे। आमतौर पर एसपीएमसीआईएल की इस यूनिट में 20, 50, 100 और 500 रुपए के नोट छापे जाते हैं, लेकिन इस वक्त देश में 500 के नोट की डिमांड ज्यादा होने के बाद से यहां पांच सौ रुपए के नोट छापे गए। आरबीआई के निर्देश के बाद अब देवास में 20, 50 और 100 के नए नोट छापे जा सकते हैं।
Must Read
Must Read
Updated on:
13 Dec 2017 01:12 pm
Published on:
13 Dec 2017 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
