
भोपाल. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में मंगलवार रात उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब एक व्यक्ति सीने में धंसे चाकू के साथ इमरजेंसी में पहुंच गया चाकू दिल से सिर्फ एक सेंमी दूर से निकलता हुआ दूसरी तरफ से बाहर निकल गया था।
इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन कर करीब 10 इंची चाकू को बाहर निकाल दिया। जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में इस व्यक्ति को चाकू मार दिया था। धारदार चाकू उसके सीने में बाएं तरफ आरपार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे लेकर एम्स पहुंचे, जहां उसका इमरजेंसी में ऑपरेशन कर Must See: चाकू निकाला गया।
हो सकती थी मौत
इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों का कहना हैं कि मंगलवार रात दस बजे को यह मरीज गंभीर स्थिति में आया था। खून बहुत ज्यादा बह रहा था, ऐसे में हमने तत्काल ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों की मानें तो मरीज की किस्मत अच्छी थी कि एक दो इंच दांई तरफ होता तो हार्ट को बड़ा नुकसान पहुंचता। इससे मरीज की मौत भी हो सकती थी।
फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है, कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ.विक्रम बढ्टी, डॉ. मो.यूनुस, डॉ. भूपेश्वरी पटेल डॉ. राहुल दुबेपुरिया, और डॉ. शैलेश शामिल थे। अधीक्षक, एम्स अस्पताल डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि एम्स अस्पताल अब अपनी रा पूरी क्षमता के साथ काम रहा है। यहां करीब 43 विभाग काम कर रहे हैं। इमरजेंसी और ट्रॉमा विभाग में लगातार जटिल ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
Published on:
03 Sept 2021 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
