
कमला नगर के नेहरू नगर चौराहे पर पुलिसकर्मी के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमला नगर पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी प्रधु्न मीणा का बेटा 12 वर्षीय अंकुर मीना रविवार दोपहर करीब तीन बजे चचेरे भाई के साथ नेहरू नगर चौराहे के पास गन्ने का जूस पीने के लिए आया था। इसी दौरान भदभदा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अंकुर को टक्कर मार दी। घटना के बाद घर में मातम पसर गया।
टीआइ कमला नगर निरुपा पांडे ने बताया कि कार चालक एक प्री वेडिंग शूट के लिए जा रहा था, उसके साथ उनका परिवार भी था। कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया गया है।
Updated on:
14 May 2024 10:26 am
Published on:
14 May 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
