21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धनतेरस से पहले लुटेरों की दिवाली, बैंक की तिजोरी से उड़ाए 25 लाख

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लुटेरों ने धनतेरस से एक दिन पहले बैंक की तिजोरी काटकर बड़ी लूट को अंजाम दिया है। लुटेरे भोपाल कॉ-ऑपरेटिव सहकारी बैंक से 20 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए।

3 min read
Google source verification

image

Manish Geete

Oct 27, 2016

robbery in bhopal

robbery in bhopal


भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लुटेरों ने धनतेरस से एक दिन पहले बैंक की तिजोरी काटकर बड़ी लूट को अंजाम दिया है। लुटेरे भोपाल कॉ-ऑपरेटिव सहकारी बैंक से 25 लाख रुपए लेकर चंपत हो गए। सुबह जब बैंक के मुख्य दरवाजे के ताले टूटे देखे तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुट गई है।

हबीबगंज पुलिस के मुताबिक ग्यारह सौ क्वार्टर में भोपाल कॉ-ऑपरेटिव सहकारी बैंक की शाखा है। सुबह जब बैंक खोलने के लिए कर्मचारी पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख वे हैरान हो गए। भीतर जाने पर देखा तो बैंक की तिजोरी टूटी हुई थी। उसे सब्बल की मदद से तोड़ा गया था। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी वारदात कैद हो गई। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि बैंक की तिजोरी में करीब 25 लाख रुपए रखे हुए थे। वे गायब हैं।









]






bank loot in bhopal

सूचना लगते ही राजधानी पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। डॉग स्क्वाड और फारेंसिक एक्सपर्ट भी पर बारिकी से जांच कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

बगैर सिक्यूरिटी वाली है बैंक, सीसीटीवी में दिखे डकैत
बताया जाता है कि इस बैंक में कोई भी गार्ड तैनात नहीं किया गया है। रात के समय भी यह बैंक सूनसान रहती है। सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देते हुए नजर आए। पुलिस इस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है।

सांसद संजर की पत्नी भी करती है जॉब
भोपाल से भाजपा सांसद आलोक संजर की पत्नी भी भोपाल कॉ-आपरेटिव बैंक में नौकरी करती है। वे इसी ब्रांच में पदस्थ हैं। बताया जाता है कि बैंक रात को सूना रहता है। हाल ही में इस नई बिल्डिंग में यह ब्रांच शिफ्ट हुई है।



ये भी पढ़ें

image

ये भी पढ़ें

image