2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Route Divert: काउंटिंग के चलते 4 जून को बंद रहेंगे शहर के कई रास्ते, इन रास्तों में न जाएं

Traffic Diverted: मतगणना में लगे वाहन वाहन जेल परिसर में पार्क होंगे। मतगणना में लगे एजेंटों के वाहन लाल परेड ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाउस और डीबी मॉल की ओर से आने वाले एजेंटों के वाहन वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्क होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
lok sabha election result

lok sabha election result

Traffic Diverted in bhopal : पुरानी जेल परिसर में 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर यातायात डायवर्ट रहेगा। सुबह 6 बजे से पुरानी जेल परिसर के आसपास यातायात रूट बदला रहेगा। सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग और कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

मतगणना कार्य में संलग्न वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आ-जा सकेंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैदा मिल से सेंट्रल स्कूल-1, स्टेट आईटी की ओर वाले रास्ते से कोर्ट से जेल की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। जहांगीराबाद से एपपी नगर की ओर आने-जाने वाले वाहन जिंसी चैराहा, बोगदा पुल, प्रभात चैराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: IMD ने जारी किया Yellow Alert, अगले 43 मिनट में इन 35 जिलों में होगी बारिश

यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था

मतगणना में लगे वाहन वाहन जेल परिसर में पार्क होंगे। मतगणना में लगे एजेंटों के वाहन लाल परेड ग्राउंड, एमएलए रेस्ट हाउस और डीबी मॉल की ओर से आने वाले एजेंटों के वाहन वल्लभ भवन मार्ग के दोनों ओर पार्क होंगे। मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर तक जाएंगे और वहीं पार्क होंगे।

शाहपुरा में आज ट्रैफिक डायवर्जन

नगर निगम भोपाल द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में शैतान सिंह चौराहे के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सामने नाले की कलवर्ट के निर्माण के चलते ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

-ऑरा मॉल से हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर जाने के लिए देवी अहिल्या बाई चौराहा (शैतान सिंह चौराहा) से मनीषा मार्केट, कैंपियन स्कूल होते हुए हनुमान मंदिर 1100 क्वार्टर पहुंचा जा सकता है।

-कैंपियन तिराहे से ई 7 होते हुए सांई बोर्ड 12 नंबर बसंत कुंज गेट से ईश्वर नगर गेट से से वॉय मार्केट पहुंचा जा सकता है।