12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया को लेकर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जैसे ही किया ट्वीट, यूजर्स ने पूछना शुरु कर दी मन की बात

भोपाल लौटने से कुछ घंटों पहले ही पायलट की ओर से किये गए ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनके भविष्य के प्लॉन के बारे में पूछकर मीम्स बनाना शुरु कर दिये।

2 min read
Google source verification
news

सिंधिया को लेकर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जैसे ही किया ट्वीट, यूजर्स ने पूछना शुरु कर दी मन की बात

भोपाल/ बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे और भाजपा में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश में आए राजनीतिक भूचाल का असर राजस्थान की ओर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसका कारण ये है कि, राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ज्योदिरादित्य सिंधिया के करीबी दोस्त हैं। साथ ही, पायलट और सीएम अशोक गहलोत की अनबन की खबरें आए दिन सुनने में आती रहती है। इसलिए जानकार भी मध्य प्रदेश में घटे घटनाक्रम के बाद राजस्थान में भी किसी राजीतिक हलचल की उम्मीद जता रहे हैं। शोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चाएं गरम हैं। उधर, बीजेपी में शामिल होकर सिंधिया के भोपाल लौटने से कुछ घंटों पहले ही पायलट ने सिंधिया को ट्वीट किया, जिसके बाद यूजर्स ने ही उनके भविष्य के प्लॉन के बारे में पूछकर मीम्स बनाना शुरु कर दिये।

पढ़ें ये खास खबर- मोदी-शाह के संरक्षण में जाने पर दिग्विजय की सिंधिया को शुभकामनाएं, कहा-' आप शाह या निर्मला की जगह लें'

पायलट ने सिंधिया को ट्वीट कर कही ये बात

दरअसल, डिप्टी सीएम पायलट ने एक ट्वीट में कहा कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, मेरा मानना था कि पार्टी के भीतर ही इसका समाधान निकाला जाता।' पायलट का इतना लिखना था कि, मानों ट्विटर यूजर्स को जैसे अपने मन में बन रहे सवालों के जवाब पाने का मौका मिल गया। ट्विटर पर लोगों ने तरह तरह के मीम्स बनाने शुरु कर दिये। यहां तक कि, कुछ ने तो पायलट से यहां तक पूछ लिया कि, आपकी भविष्य की तैयारी क्या है? इसके अलावा कुछ अन्य ट्वीट भी सामने आए, जिसके जरिये पायलट का मजाक बनाया गया।

पढ़ें ये खास खबर- EMOTION : ऐसे ही बेवफा नहीं हुए सिंधिया, इन दो तारीखों में छिपा है इसका राज


गहलोत के साथ पायलट की फोटो और पूछा...

एक यूजर ने पायलट की सीएम गहलोत के साथ की एक फोटो शेयर की, जिसपर लिखा था कि, कुर्सी छोड़ रहे हो या अमित शाह का फोन उठा लूं।

पढ़ें ये खास खबर- सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद हजारों नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस, आई इस्तीफों की बाढ़


सिंधिया के निर्णय को बता रहे सही

जबकि एक अन्य यीजर ने सचिन पायलट से ही सवाल करते हुए लिखा कि, अपने और गांधी परिवार के पहले देश को रखे। इससे आपको पता चलेगा कि सिंधिया का निर्णय सही था।