2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारा ग्रुप के निवेशकों का 50 करोड़ रुपए फंसा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं !

भोपाल। सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया है। सहारा इंडिया की कंपनियों में भोपाल के भी तमाम निवेशकों ने पैसा जमा किया है। अब निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
6.jpg

Sahara India Pariwar

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 18 जुलाई 2023 को सहारा की चार कंपनियों से रिफंड दिलाने के लिए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार यानी सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया था। यहां आवेदन कर कंपनी में फंसी राशि हासिल की जा सकती है।

इन कंपनियों में निवेश का ही रिफंड

● सहारयन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लि.भोपाल

● हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लि. कोलकाता

● सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लि. लखनऊ

● स्टार्स मल्टीपर्पज कोआपरेटिव सोसइटी लि. हैदराबाद

10 हजार तक का भुगतान

इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने पर देशभर के करीब 1 करोड़ निवेशकों को पहली किश्त में सिर्फ 10 हजार का ही रिफंड मिलेगा भले ही इससे ज्यादा की राशि जमा हो। क्लेम फाइल करने के लिए किसी को कोई शुल्क नहीं देना है।

रिफंड क्लेम के लिए ये डाक्यूमेंट्स

29 मार्च 2023 से पहले इन कंपनियों में जमा राशि के लिए ही क्लेम हो सकेगा। इसके लिए मेंबरशिप नंबर, अकाउंट नंबर, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर, डिपाजिट सर्टिफिकेट और पैन कार्ड जरूरी है। आवेदन करने के 45 दिन के भीतर जमाकर्ता के बैंक खाते में सत्यापन के उपरांत राशि जमा कर दी जा रही है। इसके लिए सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल पर जाकर डिटेल भरनी होगी। दस्तावेजों की जांच के बाद निवेशकों को रिफंड मिलेगा।

राजधानी का 50 करोड़ फंसा

सहारा में भोपाल के सैकड़ों निवेशकों का करीब 50 करोड़ रुपए फंसा है। सहारा की कंपनियों में निवेश करने वालों में 70 फीसदी ग्रामीण और 30 फीसदी शहरी क्षेत्र के हैं। इसके अलावा सहारा लाइफ इंश्यूरेंश में भी निवेशकों का पैसा फंसा है जिसको एसबीआई ने टेकओवर कर लिया है।

यहां करें आवेदन

https://sahararefundportal.online