24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salkanpur – कई किमी पहले खड़ी करनी होगी कार, मंदिर तक नहीं जा सकेंगे वाहन, सलकनपुर में नवरात्र में बदली व्यवस्थाएं

Salkanpur - Arrangements changed during Navratri in Salkanpur- इस बार मंदिर के कई किमी पहले ही कार पार्किंग बनाई गई है जबकि पहाड़ी पर प्राइवेट वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

2 min read
Google source verification
salkanpurtemple.png

विंध्याचल पर्वत पर 800 फीट ऊंची चोटी पर विजयासन माता

Salkanpur - Arrangements changed during Navratri in Salkanpur सलकनपुर के विजयासन देवीधाम में नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ लगी है। यहां विंध्याचल पर्वत पर 800 फीट ऊंची चोटी पर विजयासन माता का मंदिर है। मंदिर तक जाने के लिए सीढ़ी हैं, रोप वे है और पहाड़ी तक ले जाने के लिए अनुबंधित वाहन भी उपलब्ध हैं। इस बार मंदिर के कई किमी पहले ही कार पार्किंग बनाई गई है जबकि पहाड़ी पर प्राइवेट वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नवरात्रि पर्व के पहले दिन मंगलवार को माता के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी। यहां पूर्व नवरात्र के दौरान माता के दर्शन के लिए मंदिर के पट तड़के 3 बजे खोल दिए जाएंगे। विजयासन देवी धाम के पट सुबह से रात 12.30 बजे तक खुले रहेंगे। इस प्रकार पूरे 21 घंटे तक माता के दर्शन किए जा सकेंगे।

रोजाना 5 पहर आरती - चैत्र नवरात्रि Chaitra Navratri 2024 में रोजाना 5 पहर आरती होगी। भक्तों की सुविधा के लिए नवरात्र में व्यवस्थाएं बदली गई हैं। पहाड़ी पर प्राइवेट वाहन नहीं जा सकेंगे, यहां केवल अनुबंधित वाहन ही जाएंगे। इस दौरान रोप वे 15 घंटों तक चलाया जाएगा।

सीहोर Sehore जिले के सलकनपुर Salkanpur Mata Mandir में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ आती है। इसको देखते हुए मंदिर के कई किमी पहले वाहन पार्किंग बनाई गई है। भोपाल और सीहोर की ओर से आने वाले भक्तों को अपने वाहन पुलिस चौकी से पहले पार्क करने होंगे। नर्मदापुरम की ओर से आने वाले वाहनों के लिए बायपास के पास पार्किंग बनाई गई है। हरदा, सिवनी—मालवा, आंवली घाट की ओर से आने वाले लोगों को भी अपने वाहन यहीं खड़े करने होंगे।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि सलकनपुर देवी धाम को महाकाल लोक की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। निर्माण कार्य चलने और ऊपर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से इस बार पहाड़ी तक प्राइवेट वाहन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने जो वाहन अनुबंधित किए हैं वे टैक्सी ही ऊपर जा सकेंगी। 9 अप्रैल को नवरात्र के पहले दिन सलकनपुर माता मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। भक्तों की लंबी कतार लगी है।

यह भी पढ़ें—Breaking - राहुल के हेलिकाप्टर में खत्म हुआ पेट्रोल, रात को शहडोल में ही रुक सकते हैं स्टार प्रचारक