5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आयकर के हत्थे चढ़े सौरभ और उसके राजदार, फिर पूछताछ- 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश किसका?

Saurabh Sharma Case Update: आयकर ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में लगाई जेल में ही पूछताछ के लिए अर्जी, आज मिली मंजूरी तो IT टीम शुरू करेगी पूछताछ, आयकर विभाग को ही मिला था सोना, कैश और सौरभ की डायरी, इसलिए पूछताछ में खुल सकते हैं कई और राज

less than 1 minute read
Google source verification
Saurabh Sharma case Update

Saurabh Sharma case Update (photo: patrika creative)

Saurabh Sharma Case Update: परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके दोनों राजदार चेतन और शरद जायसवाल से अब आयकर पूछताछ करेगी। आयकर (IT Team) ने लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को उनसे जेल में पूछताछ के लिए अर्जी लगाई। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया, अब शुक्रवार को इस पर सुनवाई होगी। इससे पहले लोकायुक्त और ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है।

सौरभ मामले में आयकर की पूछताछ इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि 52 किलो सोना (52 Kilo Gold) और 11 करोड़ कैश (11 Crore Cash) से लदी कार आयकर की टीम ने ही पकड़ी थी। उसी गाड़ी से एक डायरी भी आयकर विभाग के हाथ लगी थी। इसमें काली कमाई के कच्चे चिट्ठे के साथ कई रसूखदारों के नाम भी लिखे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आयकर पूछताछ के बाद सौरभ प्रकरण से जुड़ी कई कड़ियां खुल सकती हैं।

बार-बार दलील.. फिर भी नहीं मिली जमानत

सौरभ के वकील ने ईडी और लोकायुक्त दोनों कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी। ईडी की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा, गुरुवार को इसे खारिज कर दिया। लोकायुक्त कोर्ट में जिरह शुरू हुई। इसमें सौरभ के वकील बार-बार एक ही दलील देते रहे कि उसकी आपराधिक पृष्टभूमि नहीं है न पकड़ी गाड़ी से लेना देना है। जांच एजेंसियों को सहयोग कर रहे हैं, जमानत मिलनी चाहिए। कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें: शादी में घोड़ी लेकर पहुंचा 16 साल का किशोर, गश खाकर गिरा, साइलेंट अटैक से थम गईं सांसें

ये भी पढ़ें: कलेक्टर को हाई कोर्ट की फटकार, जानें क्यों कहा- राज्य सरकार के लिए सोचने का समय…