14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में घोड़ी लेकर पहुंचा 16 साल का किशोर, गश खाकर गिरा, साइलेंट अटैक से थम गईं सांसें

Silent Attack in Young Age: साइलेंट अटैक ने छीनी एक और जिंदगी, शादी समारोह मे घोड़ी लेकर नागदा से उज्जैन पहुंचा था 16 साल का किशोर, घोड़ी को गाड़ी से उतारते ही आ गई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट उगलेगी राज, इतनी सी उम्र में क्यो आया अटैक

less than 1 minute read
Google source verification
Silent Attack in young Age

Silent Attack in young Age

Silent Attack in Young Age: साइलेंट अटैक ने एक और जिंदगी छीन ली। शादी समारोह में नागदा से घोड़ी लेकर उज्जैन के चिंतामण पहुंचा 16 साल का सुनील गश खाकर गिर पड़ा। उसकी मौत हो गई। वह गाड़ी से ईश्वर सिंह की घोड़ी लाया था। गुरुवार सुबह 9 बजे घोड़ी को गाड़ी से उतारने के बाद पानी की तलाश में एक हौद के पास गया। तभी गश खाकर गिर पड़ा।

ड्राइवर ने चरक अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टर बचा नहीं सके। बता दें, 8 फरवरी को शादी में डांस करते इंदौर की परिणीता जैन (24) और 15 फरवरी को श्योपुर में दूल्हे की अटैक से मौत हुई थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

कम उम्र में साइलेंट हार्ट अटैक दुर्लभ है, लेकिन जेनेटिक प्रवृत्ति, हृदय संबंधी अंदर की समस्याएं, इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलित होना या तनाव इसकी वजहें हो सकती हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा।

ड्राइवर ने चरक अस्पताल पहुंचाया, पर डॉक्टर बचा नहीं सके। बता दें, 8 फरवरी को शादी में डांस करते इंदौर की परिणीता जैन (24) और 15 फरवरी को श्योपुर में दूल्हे की अटैक से मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें: एमपी के इस कलेक्टर पर हाई कोर्ट सख्त, जानें क्यों कहा- राज्य सरकार के लिए सोचने का समय…

ये भी पढ़ें: आसाराम को गुरुकुल के लिए 1 रुपए सालाना लीज पर दी थी बेशकीमती जमीन, 12 साल से लगा है स्टे